Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हैप्‍पी भाग जाएगी' के सेट पर डायना और अली इस मुश्किल में फंसे

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2015 12:24 PM (IST)

    फिल्‍में करना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए एक्‍टर्स को तमाम तरह की दिक्‍कतों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अब सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्‍म 'कॉकटेल' में नजर आईं खूबसूरत एक्‍ट्रेस डायना पेंटी को ही ले लीजिए।

    मुंबई। फिल्में करना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए एक्टर्स को तमाम तरह की दिक्कतों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अब सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'कॉकटेल' में नजर आईं खूबसूरत एक्ट्रेस डायना पेंटी को ही ले लीजिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुमा कुरैशी की इस खूबसूरत मुस्कान पर आप हो जाएंगे फिदा

    वो इन दिनों नई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। मगर उनके साथ ही इस फिल्म में काम कर रहे एक्टर अली फजल को एक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और वो भाषा की दिक्कत। दरअसल, यह फिल्म पंजाब की पृष्ठभूमि पर है तो जाहिर सी बात है उनकी बोलचाल में लोकल एक्सेंट होना जरूरी है। मगर दोनों ही इससे बिल्कुल अनजान है।

    विद्या बालन की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते सलमान!

    असल बात ये है कि डायना और अली दोनों ही लखनऊ के रहने वाले हैं। ऐसे में इस दिक्कत को देखते हुए निर्माताओं को उनके लिए लैंग्वेज एंड डिक्शन वर्कशॉप आयोजित करनी पड़ी। आपको बता दें कि रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में अभय देओल भी लीड रोल में हैं, जिसके डायरेक्टर मुदस्सर अजीज और प्रोड्यूसर आनंद एल राय हैं।