हुमा कुरैशी की इस खूबसूरत मुस्कान पर आप भी हो जाएंगे फिदा
'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'डेढ़ इश्किया' से लेकर 'बदलापुर' और 'हाईवे' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का खूबसूरती के मामले में भी कोई जवाब नहीं है। उनकी एक मुस्कान पर तो लाखों फैंस मरते हैं।
मुंबई। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'डेढ़ इश्किया' से लेकर 'बदलापुर' और 'हाईवे' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का खूबसूरती के मामले में भी कोई जवाब नहीं है। उनकी एक मुस्कान पर तो लाखों फैंस मरते हैं।
विद्या बालन की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते सलमान!
हाल ही में एक इंवेट में हिस्सा लेने के बाद जब वो अपनी कार में बैठ रही थीं, तब वो फोटोग्राफरों को मुस्कुराते हुए खूबसूरत अंदाज में ये पोज देना नहीं भूलीं। फिलहाल आपको बता दें कि हुमा कुरैशी इन दिनों हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'ऑकुलस' के रीमेक में व्यस्त हैं। इसमें उनके एक्टर भाई साकिब सलीम भी अभिनय कर रहे हैं। हुमा अपने भाई के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
ऐश्वर्या ने कहा, अच्छे सेलफोन से भी बन सकेंगी फिल्में
चूंकि यह हॉरर फिल्म है तो दोनों भाई-बहन कुछ ज्यादा ही उत्साहित हैं। हुमा के मुताबिक, जिस तरह वो अपने घर में डराते थे, उसी तरह वो इस फिल्म से लोगों को डराएंगे। हुमा को पूरा भरोसा है कि लोगों को भी इसमें खूब आएगा। वैसे हुमा इससे पहले भी इमरान हाशमी के साथ हॉरर फिल्म 'एक थी डायन' में नजर आई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।