बिग बी ने इस तरह खींची दीपिका की टांग
अमिताभ बच्चन अक्सर सेट पर बच्चों की तरह मस्ती करते रहते हैं। फिल्म 'पीकू' की शूटिंग के दौरान भी वो अपनी शरारतों से बाज नहीं आते थे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जमकर परेशान किया। एक सीन के लिए बिग बी बार-बार निर्देशक शूजित सरकार
मुंबई। अमिताभ बच्चन अक्सर सेट पर बच्चों की तरह मस्ती करते रहते हैं। फिल्म 'पीकू' की शूटिंग के दौरान भी वो अपनी शरारतों से बाज नहीं आते थे।
'मैडमजी' के कारण प्रियंका चोपड़ा से नाराज हुए मधुर भंडारकर!
उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जमकर परेशान किया। एक सीन के लिए बिग बी बार-बार निर्देशक शूजित सरकार के पास जाते और सवाल करने लगते। फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रही दीपिका जब भी बिग बी के साथ अपनी लाइनों की रिहर्सल करना शुरू करती, वो शूजित के पास पहुंच जाते और तरह-तरह के सवाल पूछने लगते।
'किस...' के चक्कर में इस एक्ट्रेस के पैरों में आई मोच!
शूजित सरकार ने कहा, 'अमिताभ बच्चन दीपिका की टांग खींचने में सफल हो गए। जब भी दीपिका अपनी लाइनें बोलना शुरू करती, तो वो बीच में उन्हें टोकते और मुझसे सीन के बारे में सवाल पूछने लगते। ऐसा बहुत बार हुआ तो दीपिका समझ गईं कि वो सिर्फ उनके साथ मस्ती कर रहे हैं और तभी हमने उनका ये रिएक्शन लिया।'
'पीकू' एक अजीबो-गरीब बेटी और पिता के रिश्ते की कहानी है। फिल्म में इरफान खान भी एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं। फिल्म 8 मई को रिलीज होगी।
देखिए, शाहिद की होने वाली बीवी की साड़ी में कुछ तस्वीरें हुईं वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।