Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मैडमजी' के कारण प्रियंका चोपड़ा से नाराज हुए मधुर भंडारकर!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2015 09:00 AM (IST)

    'मैडमजी' को लेकर इन दिनों फिल्‍ममेकर मुधर भंडारकर एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से काफी नाराज हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका लगातार 'मैडमजी' को टाल रही है, जिससे भंडारकर बहुत परेशान हैं।

    मुंबई। 'मैडमजी' को लेकर इन दिनों फिल्ममेकर मुधर भंडारकर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से काफी नाराज हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका लगातार 'मैडमजी' को टाल रही है, जिससे भंडारकर बहुत परेशान हैं।

    इसे भी पढ़ें: कहीं कांटछांट ने तो नहीं बिगाड़ी 'मिस्टर एक्स' की कहानी!

    सूत्रों की बात पर भरोसा किया जाए तो मधुर भंडारकर फिल्म 'मैडमजी' को लगातार लेट किए जाने की बात पर प्रियंका चोपड़ा से नाराज चल रहे हैं। चर्चा थी कि निर्देशक ने प्रियंका के लिए इंतजार किया कि वह अपने घरेलू और इंटरनेशनल असाइनमेंट पूरे कर लें, लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बन पा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्र ने बताया, 'यह कहानी बार डांसर के सफल राजनेता बनने की थी जो कि मल्लिका शेरावत की फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' से मेल खाती थी। यह शुरू होती, पर इसके पहले ही प्रियंका को अपने इंटरनेशनल शो की शूटिंग के लिए यूएस जाना पड़ा। वहां से आने के बाद वे संजय लीला भंसाली की फिल्म में व्यस्त हो गईं।'

    इसे भी पढ़ें: करीना के लिए 'उड़ता पंजाब' में किया गया स्पेशल गाना कंपोज

    सूत्र ने कहा, 'मधुर इस बात से खासे नाराज है कि वे दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर रही हैं और अपने प्रोडक्शन हाउस के प्रोजेक्ट को टाल रही हैं। उन्होंने रीमा कागती का एक प्रोजेक्ट लिया है, जिसमें उनके अपोजिट फवाद खान होंगे।'

    हालांकि मधुर से इस बारे में बात नहीं हो पाई। लेकिन डायरेक्टर के करीबी ने बताया, 'मधुर के लिए प्रियंका परिवार की तरह है। दोनों के बीच बेहतर रिश्ता है। उन दोनों के बीच कोई समस्या नहीं है।'

    प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे मीडियम बजट की फिल्में मधुर के साथ बनाएंगी।

    देखिए, शाहिद की होने वाली बीवी की साड़ी में कुछ तस्वीरें हुईं वायरल