Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और विराट कोहली के बीच ये है दिलचस्‍प कनेक्‍शन

    ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और विराट कोहली के बीच इस कनेक्‍शन की तरफ जरूर आपका ध्‍यान नहीं गया होगा। आइए बताते हैं दोनों के बीच इस दिलचस्‍प कनेक्‍शन के बारे में।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 31 May 2016 11:05 AM (IST)

    मुंबई, मिड-डे। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली दोनों ही अपने-अपने फील्ड के धुरंधर खिलाड़ी हैं। एक की एक्टिंग का जवाब नहीं तो दूसरे का अपने बल्ले पर जोर नहीं, जब एक बार चलना शुरू होता है तो अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ा देता है। खैर, आप शीर्षक पढ़कर जरूर चौंक गए होंगे कि आखिर इन दोनों सितारों में ऐसा कौन सा कनेक्शन है, जिसके बारे में अब तक पता ही नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा शेट्टी ने बताया, मां बनने के बाद बदल गया यह नजरिया

    तो चलिए बताते हैं इस दिलचस्प कनेक्शन के बारे में। वैसे तो ऐश्वर्या और विराट के बीच कोई समानता नजर नहीं आती है, लेकिन एक बात इन दिनों दोनों को आपस में जोड़ती है और वो है 'पर्पल कलर'। जी हां, अब आपको तो पता ही है कि इन दिनों ऐश्वर्या अपने पर्पल लिपिस्टिक की वजह से सुर्खियों में रही हैं। वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के कप्तान विराट इस समय पर्पल पैच (शानदार फॉर्म) से गुजर रहे हैं। वैसे इस लिस्ट में ऐश्वर्या और विराट के साथ अमेरिकी सेलेब्रिटी ओपरा विन्फ्रे का नाम भी जोड़ा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने साल 1985 में 'द कलर पर्पल' नामक फिल्म से बड़े पर्दे पर कदम रखा था।

    'महादेव' की पार्वती को हुआ प्यार, इनसे डेटिंग की है चर्चा

    कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश्वर्या पर्पल लिपस्टिक लगाकर सुर्खियों में आ गईं। बॉलीवुड अभिनेत्री होने की वजह से उनके द्वारा अपनाए जाने वाला कोई भी स्टाइल चर्चा में आ जाता है। मगर ऐश्वर्या से इसकी किसी को उम्मीद नहींं थी। वो हमेशा अपनी खूबसूरती को लेकर लोगों के आकर्षण का केंद्र रही हैं। इसलिए लोगों को उन पर पर्पल कलर की लिपिस्टक जंची नहीं और इसको लेकर उनकी खूब आलोचना हुई।

    लता, सचिन का मजाक उड़ाकर फंसा कॉमेडियन अब मनसे के निशाने पर

    वहीं विराट आईपीएल में रिकॉर्ड 973 रन बनाने के बावजूद अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए। वैसे उन्होंने हैरतअंगेज ढंग से 4 शतक और 7 अर्द्धशतक लगाए। आईपीएल के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन का कीर्तिमान का उनके नाम दर्ज हो गया। एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक (4) का कीर्तिमान भी उनके नाम हो गया। इस संस्करण में सबसे ज्यादा 38 छक्के भी उन्होंने ही लगाए। वे दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा मार्केटेबल खिलाड़ी बने।

    सेंसर बोर्ड के साथ 'उड़ता पंजाब' के विवाद पर बोलीं आलिया भट्ट

    62 वर्षीया ओपरा की बात करें तो वो अपने 'द ओपरा विन्फ्रे शो' के कारण जानी जाती हैंं। यह अपने प्रकार का सर्वाधिक रेटेड टीवी शो है। मीडिया की क्वीन के रूप में पहचानी जाने वालींं आेपरा को 20वीं सदी की सबसे अमीर अफ्रीकन-अमेरिकन बताया गया था। उन्होंने 1985 में दिग्गज स्टीवन स्पीलबर्ग निर्देशित 'द कलर पर्पल' फिल्म में काम किया था।