शिल्पा शेट्टी ने बताया, मां बनने के बाद बदल गया उनका यह नजरिया
मां बनने के बाद हर महिला की जिंदगी में कई बदलाव आते हैं। शिल्पा शेट्टी का तो यह नजरिया ही बदल गया।
नई दिल्ली (जेएनएन)। कहते हैं मां बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास होता है और यह जिम्मेदारी निभाते हुए खुद में कई बदलाव भी महससू होते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ भी ऐसा ही हुआ, जो एक बेटे की मां बन चुकी हैं। उनका कहना है, 'मां के रूप में मेरे अनुभव ने बच्चों के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया।'
'महादेव' की पार्वती को हुआ प्यार, इनसे डेटिंग की है चर्चा
जी हां, दरअसल शिल्पा जल्द ही सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इंडियाज सुपर डांसर' में नजर आने वाली हैं, जिसके जरिए पांच से 13 साल तक उम्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस खबर की पुष्टि करते हुए शिल्पा ने कहा, ‘सोनी एंटरटेनमेंट पर 'इंडियाज सुपर डांसर' में हम भविष्य के डांसर्स की तलाश कर रहे हैं। डांस मेरा जुनून है और मुझे बच्चों से प्यार है। इसलिए यह शो मेरे मन के अनुकूल है। मौजूदा दौर के बच्चों की प्रतिभा बेमिसाल है। बच्चों की मासूमियत आपका मनोरंजन करती है और साथ ही हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।'
लता, सचिन का मजाक उड़ाकर फंसा कॉमेडियन अब मनसे के निशाने पर
वहीं यह बताते हुए कि मातृत्व से उन्हें बच्चों के साथ व्यवहार करने की कला सीखने में मदद मिली है, शिल्पा ने आगे कहा, ‘मेरा एक बेटा है, जिसकी उम्र अभी 4 साल है। मां के रूप में मेरे अनुभवों ने बच्चों के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया है। उनके इरादे बेहद सच्चे होते हैं और उनके आस-ंपास रहकर अच्छा लगता है। मैं 'इंडियाज सुपर डांसर' में आने को लेकर बेहद उत्सुक हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि लोग इसे पसंद करेंगे।‘
सेंसर बोर्ड के साथ 'उड़ता पंजाब' के विवाद पर बोलीं आलिया भट्ट
फिलहाल हाल ही में शिल्पा ने एक प्रमोशनल शूट किया है और जल्द ही प्रतिभाओं की खोज में देश भर की यात्रा पर निकलेंगी। शिल्पा को बच्चों के इस डांस रियलिटी शो में जज की भूमिका में देखना उनके प्रशंसकों के लिए सचमुच एक सुखद अनुभव होगा। आपको बता दें कि शिल्पा इससे पहले भी डांस रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं, मगर वो रियलिटी शो वयस्कों को लेकर था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।