Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर बोर्ड के साथ 'उड़ता पंजाब' के विवाद पर बोलींं आलिया भट्ठ

    सेंसर बोर्ड के साथ फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' के विवाद पर आलिया भट्ट ने अपनी बात रखी है। ऐसी खबर है कि इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 30 May 2016 03:30 PM (IST)

    मुंबई, पीटीआई। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' मुश्किल में है। यह फिल्म पंजाब के युवाओं में नशे की लत की समस्या पर आधारित है। फिलहाल ऐसी खबर है कि सेंसर बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब' की रिलीज पर रोक लगा दी है। हालांकि इस बारे में जब आलिया से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही कुछ अच्छा नतीजा निकलकर सामने आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरगिस फाखरी को क्यों सता रही इन दो हीरोइनों की याद

    ऐसी खबर भी सामने आई है कि सेंसर बोर्ड ने 'उड़ता पंजाब' में 40 कट लगाने का निर्देश दिया है। इस बारे में जब आलिया से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी नहीं की और उम्मीद जताई कि अंत में सभी को खुशी होगी। आपको बता दें कि इस बीच 'उड़ता पंजाब' के प्रोड्यूसर ने इस फिल्म पर बैन लगने से इंकार भी किया है।

    लता, सचिन का मजाक उड़ाकर फंसा कॉमेडियन अब मनसे के निशाने पर

    आलिया ने अनुराग कश्यप के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेज दिया गया है और बाकी की प्रक्रिया चल रही है। आलिया के मुताबिक, इसके अलावा उनके लिए कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा, क्योंकि वास्तव में जो हुआ है यही है। अब आगे क्या होता है, इसके लिए देखते और इंतजार करते हैं। 'उड़ता पंजाब' में आलिया के साथ शाहिद कपूर और करीना कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं।

    बेटों के साथ मूवी देखने पहुंचे रितिक रोशन कैमरे में हुए कैद