बाप रे! 3 करोड़ में तैयार हुआ इस टीवी शो का सेट
पहले छोटा पर्दा कहा जाने वाला टीवी अब छोटा नहीं रहा है। चाहे बॉलीवुड कलाकारों का टीवी पर एंट्री करना हो या रियलिटी शोज पर जमकर खर्च करना हो, टीवी अब बॉलीवुड से पीछे नहीं रहा है।
मुंबई। पहले छोटा पर्दा कहा जाने वाला टीवी अब छोटा नहीं रहा है। चाहे बॉलीवुड कलाकारों का टीवी पर एंट्री करना हो या रियलिटी शोज पर जमकर खर्च करना हो, टीवी अब बॉलीवुड से पीछे नहीं रहा है।
एआईबी: कार्रवाई के डर से हटाया वीडियो
सुनने में आ रहा है कि एमटीवी पर विकास गुप्ता के आने वाले शो 'वॉरियर हाई' अब तक का सबसे महंगा शो होगा। खबरों की मानें तो इस शो के लिए जो सेट बनाकर तैयार किया गया है, उसकी लागत करीब 3 करोड़ रुपये है।
बालिका वधू: बाल विवाह का शिकार बनेगी आनंदी की बेटी!
'वॉरियर हाई' को लॉस्ट बॉय प्रोडक्शन्स प्रोड्यूस कर रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।