एआईबी: कार्रवाई के डर से हटाया वीडियो
एआईबी के आयोजकों ने गाली-गलौज और फूहड़ता की सारी सीमाएं लांघने वाला अपना वीडियो यूट्यूब से हटा लिया है। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे। गौरतलब है कि कॉमेडी ग्रुप एआईबी ने 20 दिसंबर 2014 को मुंबई के एक स्टेडियम में चैरिटी
मुंबई। एआईबी के आयोजकों ने गाली-गलौज और फूहड़ता की सारी सीमाएं लांघने वाला अपना वीडियो यूट्यूब से हटा लिया है। इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे।
अर्जुन और रणवीर ने शो में दी गालियां, जांच करेगी सरकार
गौरतलब है कि कॉमेडी ग्रुप एआईबी ने 20 दिसंबर 2014 को मुंबई के एक स्टेडियम में चैरिटी शो आयोजित किया था। शो स्टैंडअप कॉमेडी के रूप में था, जिसमें निर्देशक करण जौहर, एक्टर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर को खासतौर पर बुलाया गया था। आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादूकोण और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस दर्शकों के बीच मौजूद थीं।
हाल ही में इस शो का वीडियो एआईबी ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है, जिससे अश्लीलता और फूहड़ता की भरमार सामने आई है। कई मौके तो ऐसे आए जब दर्शकों में बैठी हुई अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट के समय कान पर हाथ रख लिया था। शो के जरिए चालीस लाख रुपए का चंदा जुटाया गया था, जिसे गैर-सरकारी संगठनों को दान कर दिया गया। इनमें सलमान खान का एनजीओ बीइंग ह्यूमन भी शामिल है।
सनी लियोन ने इस सीन के लिए टॉपलेस होने से किया इंकार
ऐसा क्या है वीडियो में?
वीडियो में स्टैंडअप कॉमेडियन अश्लील शब्दों का खुला इस्तेमाल कर रहे हैं। सेक्स और बिस्तर पर साथ सोने की बातें बेझिझक हो रही हैं। रणवीर, करण और अर्जुन का एक सीन बहुत आपत्तिजनक है। रणवीर आपत्तिजनक मुद्रा में करण के पास जाते हैं। स्टेज पर मौजूद मेहमानों और दर्शकों के बीच बैठीं एक्ट्रेस के संबंधों पर खुली टिप्पणियां की गईं।
बेटी के कहने पर टॉपलेस हुईं पूजा बेदी!
बहरहाल, विवाद गहराने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा, 'अगर कॉमेडी शो ने किसी तरह के कानून का उल्लंघन किया है तो उनकी सरकार शो के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अगर कार्यक्रम अश्लील था और कानून का उल्लंघन करने वाला था, तो आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।