सनी लियोन ने इस सीन के लिए टॉपलेस होने से किया इंकार
एक समय पोर्न फिल्मों में काम करने वाली सनी लियोन को आजकल टॉपलेस सीन देने में झिझक महसूस होने लगी है। खबर है कि अपनी आगामी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 के एक सीन के लिए सनी ने टॉपलेस होने से साफ इन्कार कर दिया तो प्रोडक्शन टीम को उनकी जिद के आगे झुकना पड़ा।
मुंबई। एक समय पोर्न फिल्मों में काम करने वाली सनी लियोन को आजकल टॉपलेस सीन देने में झिझक महसूस होने लगी है। खबर है कि अपनी आगामी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 के एक सीन के लिए सनी ने टॉपलेस होने से साफ इन्कार कर दिया तो प्रोडक्शन टीम को उनकी जिद के आगे झुकना पड़ा।
पढ़ें : सनी लियोन से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म में शॉवर सीन की जरूरत के हिसाब से टॉपलेस होना था, लेकिन सनी ने प्रोडक्शन टीम के सामने टॉपलेस होकर सीन करने से इन्कार कर दिया है। इसलिए टीम ने उन्हें स्कीन कलर का एक पतला टॉप देने का मन बनाया, जिसमें हल्का न्यूड इफेक्ट भी आता रहे।
पढ़ें : सनी लियोन के सेक्स टेप हो जाएंगे लीक
बताया जाता है कि सनी प्रोडक्शन टीम के सामने न्यूड होकर शूटिंग करने में जरा असहज महसूस कर रही थीं, इसलिए उन्होंने सीन से मना कर दिया था। लेकिन काफी चर्चा के बाद सनी ने कुछ चुने हुए सदस्यों के सामने ही सीन को शूट किया। इस सीन के लिए 17 कैमरे को इस्तेमाल किया गया और छह घंटे तक शूटिंग चलती रही।
इंदौर में क्यों हो रहा है सनी लियोन का विरोध, जानने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि साल 1960 की हॉरर फिल्म साइको में भी ऐसा ही एक सीन था। जिसे शूट करने में सात दिन लग गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।