Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालिका वधू: बाल विवाह का शिकार बनेगी आनंदी की बेटी!

    मशहूर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में जल्द ही एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। आनंदी की जिंदगी में अतीत एक बार फिर उसके सामने आकर खड़ा हो जाएगा। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, अब दो जुड़वां बच्चों की मां बन चुकी आनंदी की बेटी बाल विवाह का शिकार

    By rohit guptaEdited By: Updated: Mon, 02 Feb 2015 11:22 AM (IST)

    मुंबई। मशहूर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में जल्द ही एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। आनंदी की जिंदगी में अतीत एक बार फिर उसके सामने आकर खड़ा हो जाएगा। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, अब दो जुड़वां बच्चों की मां बन चुकी आनंदी की बेटी बाल विवाह का शिकार होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 मार्च से शाहरुख पूछेंगे-सबसे शाणा कौन

    खुद बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीती से पीड़ित रही आनंदी ने कई लड़कियों को बाल विवाह से बचाया लेकिन वो अपनी ही बेटी को इसके चंगुल में फंसने से नहीं रोक पाएगी। एक सूत्र से मिली खबर के मुताबिक, 'आनंदी की बेटी किडनैप हो जाएगी और किडनैपर उसका बाल विवाह करा देंगे।'

    सुमोना चक्रवर्ती और जेनिफर विंगेट के बीच कोल्ड वॉर!

    शो में आनंदी का किरदार निभा रही तोरल रासपुत्र ने इस ट्रैक के बारे में कुछ बताने से इंकार करते हुए कहा, 'हमारे समाज में आज भी बाल विवाह प्रचलित है और आने वाले ट्रैक में एक बार फिर इस सामाजिक कुरीति की बारीकियों को दिखाया जाएगा।'

    ...तो इसलिए सलमान नहीं देखते अपना ये रियलिटी शो