2 मार्च से शाहरुख पूछेंगे-सबसे शाणा कौन
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर नज़र आएंगे। वो जल्द ही शुरू होने जा रहे टीवी चैनल एंड टीवी पर एक शो में दिखेंगे। इस शो का नाम होगा 'इंडिया पूछेगा...सबसे शाणा कौन?' ये शो 2 मार्च से ऑन एयर होगा।
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर नज़र आएंगे। वो जल्द ही शुरू होने जा रहे टीवी चैनल एंड टीवी पर एक शो में दिखेंगे। इस शो का नाम होगा 'इंडिया पूछेगा...सबसे शाणा कौन?' ये शो 2 मार्च से ऑन एयर होगा।
गजब! नेत्रहीन फोटोग्राफर ने किया कट्रीना का फोटो शूट
ये शो अंग्रेजी शो 'हू इज आस्किंग' का हिन्दी संस्करण है। इसे बिग सिनर्जी की तरफ से प्रोड्यूस किया जा रहा है। शाहरुख ने 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे टीवी फिक्शन शोज से अपने करियर की शुरुआत की थी। सुपरस्टार 'कौन बनेगा करोड़पति', 'क्या आप पांचवी पास से तेज हैं' और 'जोर का झटका' जैसे शोज को होस्ट भी कर चुके हैं।
'इंडिया पूछेगा...सबसे शाणा कौन?' सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।