गजब! नेत्रहीन फोटोग्राफर ने किया कट्रीना का फोटो शूट
अगर आप यह सोचते हैं कि खूबसूरती को सिर्फ देखकर ही महसूस किया जा सकता है तो आपको फोटोग्राफर भावेश पटेल ने गलत साबित कर दिया है। भावेश जन्म से ही देख नहीं सकते, लेकिन अब वे दुनिया को बॉलीवुड स्टार कट्रीना कैफ की खूबसूरती अपने कैमरे से दिखा रहे
नई दिल्ली। अगर आप यह सोचते हैं कि खूबसूरती को सिर्फ देखकर ही महसूस किया जा सकता है तो आपको फोटोग्राफर भावेश पटेल ने गलत साबित कर दिया है। भावेश जन्म से ही देख नहीं सकते, लेकिन अब वे दुनिया को बॉलीवुड स्टार कट्रीना कैफ की खूबसूरती अपने कैमरे से दिखा रहे हैं।
पढ़ें: दीपिका ने कट्रीना से कहा-रणबीर से शादी मत करना
भावेश ने हाल में कट्रीना के साथ लक्स के लिए एक फोटो शूट किया है और इस फोटो शूट का बाकायदा एक वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो में भावेश ने बताया, 'जब लक्स ने मुझे पहली बार फोटोशूट के लिए अप्रोच किया तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ था। मेरे लिए यह बहुत बड़ा सम्मान था। मैं जन्म से ही ब्लाइंड हूं। मुझे फोटोग्राफी करना इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि नेत्रहीन होने की वजह से कोई यह उम्मीद नहीं करेगा कि मैं फोटोग्राफी कर सकता हूं।'
बतौर भावेश, 'मुझे पूरा यकीन है लोग कट्रीना की फोटो देखकर यह भरोसा नहीं कर पाएंगे कि ये फोटो मैंने लिए हैं। हमारे डायरेक्टर ने खुद मुझे बोला था कि ये फोटो देखकर लगता है कि इन्हें देखने में सक्षम किसी फोटोग्राफर ने खींचा है। मैं वो भूल नहीं पाऊंगा, वो मेरे लिए बहुत बड़ी चीज थी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।