'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' में कुछ ऐसे नजर आएंगे विन डीजल
हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस' 8' की एक फोटो फैन्स के साथ शेयर की है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
मुंबई। 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की फिल्मों के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। हॉलीवुड एक्शन स्टार विन डीजल ने अपने फैन्स के साथ अगले प्रोजेक्ट की तस्वीर शेयर की है। यह प्रोजेक्ट है 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8'। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
बता दें कि फैन्स को इसका लंबे समय से इंतजार है। 48 वर्षीय स्टार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। यह न्यूयॉर्क सिटी का बर्ड आई व्यू है।
ब्रेकअप के बाद सलमान से सीक्रेट मीटिंग पर कट्रीना ने तोड़ी चुप्पी
एसशोबिज डॉट कॉम के अनुसार, 'इस फोटो में न्यूयॉर्क शहर की फेमस बिल्डिंग नजर आ रही है। इस फोटो का कैप्शन दिया गया है 'न्यू रोड्स अहेड'।'
खबर के मुताबिक, 'फ्यूरियस 8' में डीजल एक बार फिर लीड रोल करते नजर आएंगे। इस सीक्वेंस में डेन जॉनसन भी नजर आएंगे।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कबूला, 'घरवाली' के रहते हुए था 'बाहरवाली' से संबंध
साथ में हो सकते हैं लुडाक्रीस, टेरेस गिब्सन, जेसन स्टेथम, कर्ट रशेल। फिल्म साल 2017 में 14 अप्रैल को थिएटर में प्रदर्शित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।