'ब्रेकअप' के बाद सलमान से सीक्रेट मीटिंग पर कट्रीना ने तोड़ी चुप्पी!
खबर थी कि कट्रीना कैफ ने रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद निर्देशक अली अब्बास की पार्टी में सलमान खान से एक सीक्रेट मीटिंग की। लेकिन कट्रीना के प्रवक्ता ने इन खबरों को अफवाह बताया है।
मुंबई। कट्रीना कैफ और रणबीर कपूर के ब्रेकअप की बात सामने आने के बाद लोग इन दोनों की पल-पल की हरकत पर नजर बनाए हुए हैं। बताया गया कि ब्रेकअप के बाद कट्रीना आधी रात को अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान से मिलने एक पार्टी में पहुंचीं। यहां कट्रीना ने अपने ब्रेकअप के मामले पर सलमान से काफी देर तक बात की। लेकिन कट्रीना का कहना है कि इस पार्टी में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
अक्षय कुमार ने केजरीवाल के 'ऑड ईवन फॉर्मूले' का बनाया मजाक!
दरअसल, ये पार्टी फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास ने अपने जन्मदिन के मौके पर दी थी। इस पार्टी में सलमान के अलावा अली के कई करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इन्हीं में से एक कट्रीना कैफ भी थी।
एक अंग्रेजी न्यूज साइट की खबर के मुताबिक कट्रीना के प्रवक्ता ने कहा, 'अली अब्बास, कट्रीना कैफ के करीबी दोस्त हैं। कट्रीना हर साल उनके जन्मदिन की पार्टी में शामिल होती हैं। इस साल कुछ अलग नहीं हुआ है। 'सुल्तान' में लीड रोल सलमान खान निभा रहे हैं, इसलिए इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को पार्टी में बुलाया गया था। पार्टी में कबीर खान भी मौजूद थे। इस पार्टी में कट्रीना और सलमान के बीच कोई सीक्रेट मीटिंग नहीं हुई। इसलिए लोगों से निवेदन है कि वो ऐसी झूठी कहानियां ना बनाएं।'
रणबीर से ब्रेकअप के बाद आधी रात सलमान से मिलीं कट्रीना
इससे पहले जब फिल्म 'फितूर' की एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कट्रीना से उनके ब्रेकअप की खबरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली थी। इसके बाद 'फितूर' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने बीच में आकर कहा कि ये मंच इन बातों के लिए नहीं है।
पिछले दिनों खबर आई कि कट्रीना और रणबीर का ब्रेकअप हो गया है। रणबीर और कट्रीना कार्टर रोड स्थित फ्लैट में रहते थे। लेकिन अब रणबीर वहां से अपना सामान लेकर चले गए हैं। वह अपने माता-पिता के घर में शिफ्ट हो गए हैं। इन खबरों का अभी तक रणबीर और कट्रीना ने खंडन नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।