Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर बेदी ने 70वें बर्थडे पर की चौथी शादी, बेटी से भी छोटी उम्र की है पत्‍नी

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Mon, 18 Jan 2016 07:59 AM (IST)

    अभिनेता कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्‍मदिन पर खुद को एक दिलचस्‍प तोहफा दिया। इस खास मौके पर उन्‍होंने परवीन दूसांज को अपना जीवनसाथी बना लिया। मगर दोनों के उम्र में काफी अंतर है।

    नई दिल्ली। अभिनेता कबीर बेदी अक्सर अभिनय से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। शनिवार का दिन कबीर के लिए बेहद ही खास रहा, एक तरफ जहां उन्होंने अपना 70वां जन्मदिन मनाया तो वहीं दूसरी तरफ अपनी करीबी दोस्त परवीन दूसांज के साथ शादी के बंधन में भी बंध गए। आपको बता दें कि परवीन 42 साल की हैं और कबीर से 29 साल छोटी हैं। मगर इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि कबीर की ये चौथी पत्नी उनकी बड़ी बेटी पूजा बेदी से भी कम उम्र की हैं, जिन्होंने इस शादी पर नाराजगी जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: कबीर बेदी ने की 42 वर्षीय परवीन दूसांज से शादी
    टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने कर ली गुपचुप सगाई, सामने आईं तस्वीरें

    कबीर ने अपनी पहली शादी 1969 में की थी। उन्होंने उड़ीसा की डांसर प्रोतिमा से पहली शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे हुए पूजा और सिद्धार्थ। कबीर से अलग होने के बाद प्रोतिमा ने किसी से भी शादी नहीं की। बेटे सिद्धार्थ की खुदकुशी ने दोनों को तोड़ कर रख दिया। इसके बाद एक हादसे में प्रोतिमा की भी मौत हो गई। उनसे रिश्ता खराब होने की वजह परवीन बाॅबी रहीं, जिनसे कबीर के अफेयर के खूब चर्चे रहे। हालांकि इनका अफेयर भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। दरअसल, कबीर के काम में अधिक व्यस्तता के चलते परवीन ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया।

    पुष्यतिथि: अभिनय के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छा गई थीं सुचित्रा सेन

    इसके बाद ब्रिटिश फैशन डिज़ाइनर सुसैन हम्फ्रेस कबीर की दूसरी पत्नी रहीं, जिनसे उनके एक बेटे अदम बेदी है, जोकि मॉडलिंग के साथ ही बाॅलीवुड में फिल्म 'हेलो ? कौन है' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। कबीर और सुसैन का रिश्ता भी जल्द ही तलाक पर जाकर खत्म हो गया। ऐसे में कबीर ने अपना अकेलापन दूर करते हुए 1990 में तीसरी शादी की। टीवी और रेडियो प्रेजेंटर निक्की उनकी तीसरी पत्नी बनीं। मगर 15 साल साथ रहने के बाद निक्की के साथ भी उनकी राहें जुदा हो गईं। थिएटर से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले कबीर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'ताजमहल' में शहनशाह की भूमिका में उनका किरदार यादगार रहा है। हॉलीवुड फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner