कमांडो विद्युत जामवाल से जानिए बॉलीवुड स्टार्स का Body Meter
विद्युत जामवाल ने अब तक आई अपनी सभी फिल्मों में हैरतअंगेज करने वाले एक्शन दिखाए हैं जिनमें से कई उनके खुद के डिजाइन किये हुए थे।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अपनी पहली ही हिंदी फिल्म फोर्स से बेहतरीन बॉडी और मार्शल आर्ट्स का दम दिखाने वाले विद्युत जामवाल एक बार फिर कमांडो बन कर आ रहे हैं लेकिन इस बार वो अपनी फिजिक से ज़्यादा बॉलीवुड के सितारों की बॉडी की नापतोल कर रहे हैं।
मार्शल आर्ट्स और कलरीपयाट्टू कला में माहिर विद्युत की फिल्म ' कमांडो -2 ' का ट्रेलर का मुम्बई में जारी किया गया। इस मौके पर विद्युत की बिजली सी फुर्ती देख कर सबको अक्षय कुमार याद आने लगी। ऐसे में ये सवाल तो लाज़मी था कि क्या वो खिलाड़ी कुमार की राह पर चल रहे हैं।विद्युत् ने सवाल की गहराई को समझते हुए तपाक से जवाब दिया कि नहीं, वो बॉलीवुड में किसी की जगह लेने नहीं बल्कि अपनी जगह बॉलीवुड में बनाने आये है। उन्होंने यह भी माना कि बॉलीवुड में अक्षय कुमार और अजय देवगन ने एक्शन का स्तर ऊँचा किया है और वो इसे आगे लेकर जाना चाहते है। विद्युत ने कहा कि अपने इस लक्ष्य के लिए उन्होंने अब तक कड़ी मेहनत की है और आगे भी करते रहेंगे।
Video देखें :'बांग्ला रोमांस' के साथ शाहरुख़ खान का ये है टैगोर कनेक्शन
इस मौके पर विद्युत ने बॉलीवुड के 'बॉडीबाज़' सितारों को अपने हिसाब से आंका। विद्युत् के मुताबिक जॉन अब्राहम की फिजिक काफी ह्यूज है जबकि टाइगर श्रॉफ की बॉडी काफी लीन। ये पूछने पर कि अपनी बॉडी के बारे में वो क्या कहेंगे , विद्युत् ने कहा कि उनकी बॉडी जॉन और टाइगर का मिक्सचर है क्योंकि उनकी बॉडी टाइगर से ज्यादा और जॉन से कम है लेकिन उनकी बॉडी में जॉन से ज्यादा फुर्ती है।
बीमार माँ के लिए बादशाहो की शूटिंग छोड़ लौटे अजय देवगन
विद्युत जामवाल ने अब तक आई अपनी सभी फिल्मों में हैरतअंगेज करने वाले एक्शन दिखाए हैं जिनमें से कई उनके खुद के डिजाइन किये हुए थे। आने वाले समय में वो अजय देवगन और इमरान हाश्मी के साथ बादशाहो में भी नज़र आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।