Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video देखें :'बांग्ला रोमांस' के साथ शाहरुख़ खान का ये है टैगोर कनेक्शन

    शाहरुख़ खान का बंगाल से खासा लगाव रहा है। ब्रांड एम्बेसेडर बनने के साथ उनकी आई पी ए टीम भी कोलकाता नाइट राइडर है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 24 Jan 2017 02:36 PM (IST)
    Video देखें :'बांग्ला रोमांस' के साथ शाहरुख़ खान का ये है टैगोर कनेक्शन

    मुंबई। फिल्म रईस में भले ही शाहरुख़ खान अपने गुस्सैल अंदाज़ को दिखाने की कोशिश कर रहे हो लेकिन वो रोमांस के बादशाह हैं और जब भी मौका मिलता है लोगों को प्यार का पाठ जरूर पढ़ा देते हैं भले ही वो कोई विदेशी पर्यटक ही क्यों ना हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ किया है अब पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसेडर शाहरुख़ खान के बंगाल की संस्कृति और परंपरा को दुनिया में भर में ले जाने के लिए। बंगाल के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में एक वीडियो बनाया गया है जिसमें शाहरुख़ खान भी नज़र आ रहे हैं। तीन मिनिट से ज़्यादा के इस वीडियो में शाहरुख़ खान एक विदेशी पर्यटक के साथ रोमांटिक अंदाज़ में रवीन्द्रनाथ टैगोर की कविता ' आमी चीनी गो चीनी तुम्हारे ओगो बिदेशिनी ' गाते हुए दिख रहे हैं। बंगाल के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाये गए इस वीडियो में बांग्ला विवाह, ट्राम , टॉय ट्रेन , चाय के बागान , वहां की सड़कें , टैक्सियां और बहुत सारी रस्मों को भी दिखाया गया है।

    शाहरुख़ की फिल्म में बच्चे की पिटाई, रईस ने सेंसर से ऐसी सजा पाई

    आप इस वीडियो को यहां से देख सकते हैं।

    https://www.facebook.com/TheSecretDevotee/videos/10206724525591405/

    शाहरुख़ खान का बंगाल से खासा लगाव रहा है। ब्रांड एम्बेसेडर बनने के साथ उनकी आई पी ए टीम भी कोलकाता नाइट राइडर है। और जब भी बंगाल से जुड़ी कोई प्रमोशनल एक्टिविटी होती है शाहरुख़ खान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।