विद्या बालन ने पति के साथ किया ताजमहल का दीदार, देखिए तस्वीरें
विद्या बालन ने अपने पति सिद्धार्थ राॅय कपूर के साथ प्रेम के प्रतीक आगरा के ताज महल का दीदार किया और वहां खूबसूरत पल बिताए।
नई दिल्ली। विद्या बालन ने अपने पति सिद्धार्थ राॅय कपूर के साथ प्रेम के प्रतीक आगरा के ताज महल का दीदार किया और वहां खूबसूरत पल बिताए। इस खूबसूरत जोड़ी ने जहां हाथों में हाथ डाले ताज महल के बाहर सैर किया तो वहीं दोनों ने खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं। विद्या ने ट्विटर पर अपनी यह एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं।
जेल से रिहाई के बाद संजय दत्त को शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ये मशवराOutside one of the world's 7 wonders...what Tagore called,a solitary tear suspended on the cheek of time #Tajmahal! pic.twitter.com/hmOZqpiblK
— vidya balan (@vidya_balan) February 28, 2016
Photos: प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस अंदाज में ऑस्कर अवॉर्ड्स में बिखेरे जलवे
विद्या को देख कर उनके फैंस का वहां जमावड़ा लग गया, उनकी एक झलक पाने के लिए सभी काफी उत्सुक नजर आए। अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकाल कर विद्या और सिद्धार्थ ताजमहल घूमते हुए काफी कूल नजर आए। आपको बता दें कि विद्या जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'टी3एन' में नजर आएंगी और वहीं उनके पति सिद्धार्थ ने हाल में आई फिल्म 'फितूर' का प्रोडक्शन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।