जेल से रिहाई के बाद संजय दत्त को शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ये मशवरा
वरिष्ठ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय दत्त की जेल से रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कुछ मशवरा भी दिया है।
By Suchi SinhaEdited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 04:33 PM (IST)
नई दिल्ली। संजय दत्त की जेल से रिहाई के बाद उनके चाहने वाले अपनी-अपनी तरह से उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं वरिष्ठ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने संजू बाबा की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कुछ मशवरा भी दिया है। शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा संजय दत्त को अब गांधीगिरी करनी चाहिए, जैसा उन्होने अपनी 2006 की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में किया था।
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस अंदाज में ऑस्कर अवॉर्ड्स में बिखेरे जलवेSanjay Dutt shud now follow Gandhigiri that he preached in Munnabhai MBBS. Happy for his family & friends who waited for him to be released.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 28, 2016
वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय दत्त के परिवार और दोस्तों के लिए खुशी जाहिर की, जिन्होंने उनकी रिहाई का इंतजार किया। साथ ही कहा कि प्रिय पारिवारिक दोस्त संजय की रिहाई से राहत मिली है। सच्चे भारतीय और पक्के राष्ट्रवादी दिवंगत और महान सुनील दत्त के लिए खुशी महसूस कर रहा हूं।
सोनम के भाई बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार,इस एकट्रेस की पोती भी होगी साथ
अब उन्हें गांधीगिरी करनी चाहिए
गौरतलब है कि 1993 में मुंबई बम धमाकों के मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में संजय दत्त को जेल हुई थी। उन्हें अवैध रूप से एके-56 राइफल रखने और इसे नष्ट करने के लिए छह साल की सजा दी गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा घटाकर पांच साल कर दी थी। हालांकि जेल में अच्छे व्यवहार को देखते हुए सजा पूरी होने से पहले ही उन्हें रिहा कर दिया गया। अब वो अपना पूरा ध्यान फिल्मों की शूटिंग पर लगाना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।