Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जेल से रिहाई के बाद संजय दत्त को शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ये मशवरा

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Feb 2016 04:33 PM (IST)

    वरिष्ठ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय दत्त की जेल से रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कुछ मशवरा भी दिया है।

    नई दिल्ली। संजय दत्त की जेल से रिहाई के बाद उनके चाहने वाले अपनी-अपनी तरह से उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं वरिष्ठ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने संजू बाबा की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कुछ मशवरा भी दिया है। शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा संजय दत्त को अब गांधीगिरी करनी चाहिए, जैसा उन्होने अपनी 2006 की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस अंदाज में ऑस्कर अवॉर्ड्स में बिखेरे जलवे

    वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय दत्त के परिवार और दोस्तों के लिए खुशी जाहिर की, जिन्होंने उनकी रिहाई का इंतजार किया। साथ ही कहा कि प्रिय पारिवारिक दोस्त संजय की रिहाई से राहत मिली है। सच्चे भारतीय और पक्के राष्ट्रवादी दिवंगत और महान सुनील दत्त के लिए खुशी महसूस कर रहा हूं।

    सोनम के भाई बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार,इस एकट्रेस की पोती भी होगी साथ

    अब उन्हें गांधीगिरी करनी चाहिए

    गौरतलब है कि 1993 में मुंबई बम धमाकों के मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में संजय दत्त को जेल हुई थी। उन्हें अवैध रूप से एके-56 राइफल रखने और इसे नष्ट करने के लिए छह साल की सजा दी गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा घटाकर पांच साल कर दी थी। हालांकि जेल में अच्छे व्यवहार को देखते हुए सजा पूरी होने से पहले ही उन्हें रिहा कर दिया गया। अब वो अपना पूरा ध्यान फिल्मों की शूटिंग पर लगाना चाहते हैं।