Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos : प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस अंदाज में ऑस्कर अवॉर्ड्स में बिखेरे जलवे

    बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में खूब जलवे बिखेरे। डिजाइनर जुहैर मुरीद के डिजाइन किए हुए सफेद रंग के स्ट्रेपलेस गाउन पहने वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

    By Suchi SinhaEdited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 12:19 PM (IST)

    नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में खूब जलवे बिखेरे। डिजाइनर जुहैर मुरीद के डिजाइन किए हुए सफेद रंग के स्ट्रेपलेस गाउन पहने वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं कान में डायमंड की बालियां और उंगली में हीरे की अंगूठी भी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती दिख रही थीं। यह पहली बार है, जब बॉलीवुड की इस खूबसूरत बाला को इस समारोह में मेजबानी करने का अवसर मिला। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी यह तस्वीर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diamonds are a girls best friend.. #Oscars

    A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    लियानार्डो और लार्सन बने बेस्ट एक्टर-एकट्रेस, जानिए और ऑस्कर अवॉर्ड्स रहे किसके नाम

    वैसे तो प्रियंका रेड कारपेट पर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं अौर कुशलतापूर्वक इस समारोह की मेजबाती करती भी नजर आईं, लेकिन उन्होंने पहले स्वीकार किया था कि वो इस बात को लेकर काफी घबराई हुई थीं। उन्हें डर था कि कहीं अवॉर्ड पेश करते हुए ऑस्कर मंच पर गड़बड़ी न हो जाए। उस वक्त जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उन्होंने उम्मीदवारों के नामों का अभ्यास किया है तो जवाब मिला, 'हां, मैंने किया है। भगवान का शुक्र है कि मैंने सभी उम्मीदवारों के नाम पहले से रिकॉर्ड कर लिए हैं, क्योंकि मुझे लग रहा था कि कोई गड़बड़ी न हो जाए।'

    खैर, बेशक प्रियंका इस समारोह से पहले काफी घबराई थीं, लेकिन जैसे ही वो रेड कारपेट पर पहुंचीं, उनका आत्मविश्वास देखने लायक था। ऑस्कर मंच पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए उनकी जुबान कहीं भी नहीं लड़खड़ाई, जिसका उन्हें डर था।

    कुल मिलाकर प्रियंका पूरे समारोह में अपनी दिलकश अदाओं और गजब के आत्मविश्वास के साथ दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। वैसे भी प्रियंका इन दिनों अपने पहले अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाई हुई हैं। वहीं उन्हें 'बेवॉच' के रूप में पहली हॉलीवुड फिल्म भी मिल गई है।