Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन के फैंस के लिए खुशखबरी, उनका ट्विटर अकाउंट हुआ ऑफिशियल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2015 09:57 AM (IST)

    हाल ही में खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस विद्या बालन जल्‍द ही ट्विटर पर आकर अपने फैंस को खुशखबरी दे सकती हैं। लोग उन्‍हें कई सालों से इस सोशल साइट पर आने और उनसे संवाद करने की सलाह दे रहे थे। वैसे तो विद्या करीब छह साल पहले ही

    Hero Image

    नई दिल्ली। हाल ही में खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन जल्द ही ट्विटर पर आकर अपने फैंस को खुशखबरी दे सकती हैं। लोग उन्हें कई सालों से इस सोशल साइट पर आने और उनसे संवाद करने की सलाह दे रहे थे। वैसे तो विद्या करीब छह साल पहले ही ट्विटर से जुड़ गई थीं। मगर अब जाकर उनके अकाउंट को आधिकारिक बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टॉपलेस' शब्द पर कृष्णा श्रॉफ ने दिया बोल्ड जवाब, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

    दरअसल, उनके नाम से कई फर्जी प्रोफाइल सामने आ गए थे। इसलिए उनके अकाउंट को आधिकारिक बनाने का फैसला लिया गया। जानेमाने फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया और लिखा, ‘मेरी ‘मितवा' दोस्त (वह जानती है कि मेरे कहने का क्या मतलब है) अब ट्विटर पर हैं। विद्या बालन हर प्रेम-सम्मान की भागीदार हैं।'

    आलिया ने बॉयफ्रेंड, शादी पर की खुलकर बातें, बच्चे भी चाहिए उन्हें ऐसे

    आपको बता दें कि विद्या की पिछली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' रिलीज हुई थी। इसमें उनके अपोजिट इमरान हाशमी और राजकुमार राव जैसे एक्टर्स थे। मगर महेश भट्ट की फिल्म होने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वैसे उन्होंने हाल ही में दिवंगत अभिनेता भगवान दादा के जीवन पर बनने वाली मराठी फिल्म में एक खास किरदार निभाया है। इसमें वो अभिनेत्री गीता बाली के किरदार में नजर आएंगी।