वरूण धवन ने जो बात कही है, वो सलमान खान को बिल्कुल अच्छी नहीं लगेगी!
भले ही वरुण ने इंडस्ट्री की बात कह कर खुद को बचाने की कोशिश की हो, लेकिन तीर तो चल चुका है, और सब समझ रहे हैं, कि वरूण ने निशाना कहां लगाने की कोशिश क ...और पढ़ें
मुंबई। सुल्तान के नाम का डंका भले ही बॉक्स ऑफिस पर बजता हो, लेकिन वरूण धवन को उनसे बिल्कुल डर नहीं लगता, लेकिन जब बात आती है 'ढिशूम' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो वरूण यही मानते हैं।
वो पूरी बेबाकी से कहते हैं, कि उन्हें किसी का डर नहीं। हाल ही में जब उनसे पूछा गया, क्या 'सुल्तान' की अब भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ की वजह से 'ढिशूम' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर फर्क पड़ने का डर सताता है, तो वो इस बारे में कहते हैं कि नहीं उन्हें इसका डर नहीं है। क्योंकि दर्शक हर तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं, और ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद जरूरी है, कि हर फिल्म कामयाब हो।
अगर सनी देओल ना होते, तो अधूरा रह जाता अभय का ये सपना
अब भले ही वरुण ने इंडस्ट्री की बात कह कर खुद को बचाने की कोशिश की हो, लेकिन तीर तो चल चुका है, और सब समझ रहे हैं, कि वरूण ने निशाना कहां लगाने की कोशिश की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।