Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अगर सनी देओल ना होते, तो अधूरा रह जाता अभय देओल का ये सपना!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 01:38 PM (IST)

    अभय की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मुदस्सर अजीज डायरेक्टिड फिल्म में डायना पेंटी फीमेल लीड रोल में हैं। ...और पढ़ें

    अनुप्रिया वर्मा , मुम्बई : देओल परिवार अपनी सादगी के लिए आज भी जाना जाता है। ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े रहने के बावजूद देओल परिवार अपनी जमीन को नहीं भूलते।

    आज भले ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करना आम बात हो। लेकिन किसी ज़माने में यह बड़ा मुद्दा होता था। ये बात खुद देओल परिवार के अहम् सदस्य अभय देओल बताते हैं। अभय देओल हमेशा से पढाई में काफी अच्छे रहे हैं। यही वजह थी कि वो देश से बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते थे। लेकिन वह फिर भी अपने पिताजी से ये बातें करने से घबरा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्टर्ड प्लेन से रुस्तम को प्रमोट करने कानपुर पहुंचे अक्षय कुमार, देखें तस्वीरें

    बकौल अभय जिस दौर की यह बात है उस वक़्त हम लोग अपने पेरेंट्स से खुलकर बात नहीं कर पाते थे। ऐसे में मुझे सन्नी पाजी (सनी देओल) ने हमेशा मेरा साथ दिया है। वो मेरे गार्जियन जैसे हैं। वो हमेशा मेरा ख्याल रखते हैं। उस वक़्त भी उनका ही मुझे सबसे अधिक सपोर्ट मिला था। मेरे पास आकर बोले कि अच्छा तू बाहर गांव जाना चाहता है तो जा। .. मैं तेरे साथ हूं। उनकी वजह से मेरा यह सपना पूरा हुआ था।

    कानपुर में अक्षय कुमार को अपने बीच पाकर फैंस हुए दीवाने, देखें वीडियो

    अभय बताते हैं कि सनी पाजी इस बात से बहुत खुश होते हैं कि मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की। और उन्होंने भी इस वजह से कभी कोई कोताही नहीं बरती। आज भी जब अभय परेशान होते हैं, तो सबसे अधिक सनी से ही बात करते हैं। अभय की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है।