Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जागरण परिवार के बीच 'रुस्तम' को प्रमोट करने पहुंचे अक्षय कुमार, देखें तस्वीरें

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 01:25 PM (IST)

    अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' रिलीज पर है। प्रमोशंस के दौरान अक्षय ने कानपुर में जागरण परिवार के साथ समय बिताया। इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता साथ में ...और पढ़ें

    मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है। लिहाजा बॉलीवुड के खिलाड़ी इस वक्त जोर-शोर से प्रमोशंस में जुटे हुए हैं।

    इसी क्रम में बुधवार (3 अगस्त) को अक्षय चार्टर्ड प्लेन से कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जागरण परिवार के साथ वक्त बिताया। इस दौरान फिल्म की लीडिंग लेडीज इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी उनके साथ थीं। तीनों कलाकारों को जागरण समूह के निदेशक श्री शैलेष गुप्ता ने रिसीव किया। अक्षय, इलियाना और ईशा ने जागरण परिवार के सदस्यों से फिल्म के बारे में विस्तार से बातचीत की। 'रुस्तम' 50 के दशक में हुए मशहूर केएम नानावटी केस पर आधारित फिल्म है, जिसमें अक्षय पारसी नेवल ऑफिसर के रोल में हैं। इलियाना फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। वहीं, ईशा एक अहम रोल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्रटी ने अक्षय कुमार के साथ शेयर की बचपन की तस्वीर, और कहा...

    जागरण परिवार से मुलाकात के दौरान अक्षय बेहद अच्छे मूड में नजर आए। अपनी दोनों लेडीज के लिए उन्होंने एक दिलचस्प एक्ट भी किया। अक्षय ने इलियाना और ईशा को बुके देकर इस अंदाज में इंप्रेस किया।

    इस थ्रिलर फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है, जबकि नीरज पांडेय फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। 'रुस्तम' का फैंस के साथ इंडस्ट्री को भी बेसब्री से इंतजार है।