Move to Jagran APP

Sports persons पर बन रही हैं ये 5 बायोपिक फ़िल्में, अक्षय खेलेंगे हॉकी तो श्रद्धा बैडमिंटन

सिंधू का किरदार प्ले करने के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा था, मगर सोनू ने फिलहाल कुछ कहने से इंकार किया है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Published: Tue, 27 Jun 2017 06:23 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jun 2017 08:38 AM (IST)
Sports persons पर बन रही हैं ये 5 बायोपिक फ़िल्में, अक्षय खेलेंगे हॉकी तो श्रद्धा बैडमिंटन

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फ़िल्मों का ट्रेंड ज़ोरों पर है। पिछले कुछ वक़्त में हमने क्रिकेटर एमएस धोनी, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, बॉक्सर मैरी कॉम, फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जैसे खिलाड़ियों की ज़िंदगी पर्दे पर देखी है। आने वाले समय में कई स्पोर्ट्सपर्संस पर बनने वाली बायोपिक फ़िल्में पाइपलाइन में हैं। 

loksabha election banner

सोनू सूद बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू पर बायोपिक प्लान कर रहे हैं। फ़िल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। कुछ दिन पहले एक इवेंट में सोनू ने इस बायोपिक की पुष्टि मीडिया से बातचीत के दौरान की। सिंधू का किरदार प्ले करने के लिए दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा था, मगर सोनू ने फिलहाल कुछ कहने से इंकार किया है।

यह भी पढ़ें: जग्गा जासूस में संजय दत्त कर रहे ये काम, 15 बार कर चुके अमिताभ बच्चन

एक और टॉप बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक फ़िल्म भी ख़बरों में है। इस फ़िल्म में श्रद्धा सायना के किरदार में दिखायी देंगी। इसकी पुष्टि श्रद्धा ने अप्रैल में ट्वीटर पर की थी। श्रद्धा ने इस फ़िल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि उससे पहले वो एक और बायोपिक हसीना में टाइटल रोल में दिखायी देंगी।

यह भी पढ़ें: पिता रात हैं तो बेटे दिन... जानिए स्टार फ़ादर और सन में ज़मीन-आसमान का फ़र्क

पटियाला हाउस में क्रिकेटर का रोल निभा चुके अक्षय कुमार अब हॉकी प्लेयर बलबीर सिंह के किरदार में नज़र आएंगे। गोल्ड टाइटल से बन रही फ़िल्म अगले साल इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज़ होने वाली है। बलबीर सिंह को 1952 में इंडियन हॉकी टीम का वाइस-कैप्टन बनाया गया था और 1956 में वो कैप्टन बने। टीम ने ओलंपिक खेलों में लगातार 3 गोल्ड मेडल्स जीते थे। हालांकि इस शानदार उलब्धि के बावजूद बलबीर सिंह गुमनामी में रहे।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चले ट्यूबलाइट समेत इन हॉलीवुड फ़िल्मों के रीमेक्स

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद पर भी बायोपिक पाइपलाइन में है। ख़बरें आयी थीं कि इस फ़िल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करने वाले हैं। फ़िल्म के लिए शाह रुख़ ख़ान और रणबीर कपूर को एप्रोच किया गया था, पर अब ख़बरें हैं कि वरुण धवन फ़िल्म में लीड रोल निभा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार के क्यूट किड्स जो सोशल मीडिया पर करते हैं राज

पर्दे पर क्रिकेटर एमएस धोनी का किरदार निभा चुके सुशांत सिंह राजपूत एक और बायोपिक में काम कर सकते हैं। फ़िल्म पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी है, जिन्होंने 1970 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स और 1972 में जर्मनी में हुए पैरालिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था। आर्मी में रहे पेटकर ने 50 मीटर फ़्रीस्टाइल स्विमिंग में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि फ़िल्म कब शुरू होगी, इस बारे में फिलहाल कोई एलान नहीं किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.