Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पिता रात हैं तो उनके बेटे दिन ... जानिये स्टार Son और उनके Dad में है कितना फ़र्क

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Jun 2017 08:33 AM (IST)

    फ़िल्में और स्टाइल कितना अलग है यह तो आप सभी जानते हैं, हम आपको बतातें हैं रियल लाइफ़ में ये बेटे अपने पिता से ओपोज़िट कैसे हैं।

    पिता रात हैं तो उनके बेटे दिन ... जानिये स्टार Son और उनके Dad में है कितना फ़र्क

    मुंबई। बॉलीवुड बदल रहा है, इस इंडस्ट्री में नए चेहरे सामने आ रहे हैं। कोई बाहर से तो कोई अपने ही पिता के नक़्शे क़दम पर चल रहा है जिसे लोग स्टार किड के नाम से जानते हैं। और जब स्टार किड फ़िल्मों में क़दम रखते हैं तो उनके और उनके पिता के बीच तुलनाएं शुरू होना भी लाज़मी है। इन स्टार Son का फ़िल्मों की चॉइस से लेकर एक्टिंग करने का तरीका, लुक्स और स्टाइल तो अपने Dad से अलग होता ही है बल्कि रियल लाइफ़ में भी वो अपने पिता से ठीक ओपोज़िट होते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पिता रात है तो बेटे दिन', हमारी ये हैडलाइन आपको अजीब लगेगी मगर, यह सच है। फ़िल्में और स्टाइल कितना अलग है यह तो आप सभी जानते हैं, हम आपको बतातें हैं रियल लाइफ़ में ये बेटे अपने पिता से ओपोज़िट कैसे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Exclusive:दादा राजकपूर की क्या चीजें चुराते हैं रणबीर कपूर

    ऋषि कपूर - रणबीर कपूर 

    ऋषि कपूर जो सोशल मीडिया पर कमाल के एक्टिव रहते हैं और वहीं उनके बेटे रणबीर का सोशल मीडिया से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है। स्वभाव की बात की जाए तो शॉर्ट टेम्पर ऋषि के स्वभाव से कौन वाकिफ़ नहीं है, लेकिन उनके ओपोज़िट रणबीर काफ़ी शांत क़िस्म के इंसान हैं। ऋषि अपने फैन्स से ज़रा दूरी बनाए रखते हैं वहीं, सुना है रणबीर कभी किसी को ना नहीं कहते।

    धर्मेन्द्र - सनी देओल 

    धर्मेन्द्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के बीच प्यार तो ख़ूब है मगर, बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेन्द्र और सनी के बीच दिन-रात का अंतर है। जहां धर्मेन्द्र पार्टीज़ करने और हर पल को दिल से जीने में विश्वास करते हैं वहीं सनी थोड़े प्रैक्टिकल हैं। पार्टीज़ में धर्मेन्द्र और बॉबी तो खूब एन्जॉय करते हैं मगर सनी पार्टीज़ में जाना ही पसंद नहीं करते। 

    सुनील दत्त - संजय दत्त 

    सुनील दत्त थे एक शांत स्वभाव के इंसान, जो हर किसी से बड़े आराम और फ्रेंडली होकर बात करते थे। हालांकि, संजय भी लोगों से खुल कर बात करते हैं मगर, कहीं न कहीं उनका अग्रेशन दिखाई देता है। संजय का जेल जाना भी उन्हें अपने पिता सुनील से ओपोज़िट बनाता है।

    जैकी श्रॉफ - टाइगर श्रॉफ

    जैकी श्रॉफ और उनके बेटे टाइगर के बीच भी दिन रात का अंतर है। जैकी एक मुंबईया मैन हैं, वो हर किसी से बड़े ही बिंदास तरीक़े से, 'भिडु' शब्द का इस्तेमाल करके बात करते हैं वहीं टाइगर उनके ओपोज़िट सभी से सर या मैडम कहकर बातें करते हैं। शर्मीले, शांत और लाइट हार्टेड टाइगर अपने पिता से बहुत अलग हैं।

    विनोद खन्ना - अक्षय खन्ना 

    हर एक लड़की का क्रश थे विनोद खन्ना, बड़े बिंदास , फ्रेंडली और ज़मीन से जुड़े विनोद के ओपोज़िट उनके बेटे अक्षय खन्ना लोगों से कम ही बातें करते हैं। मीडिया से बात करने में भी विनोद कभी हिचकिचाए नहीं मगर अक्षय का स्वभाव इस मामले में ज़रा अलग है। अक्षय हर सवाल का जवाब एक ही लाइन में दे देते हैं, ज्यादा बातें नहीं करते और ना ही किसी से घुलते-मिलते हैं।