इतना बोल्ड है इस फिल्म का प्रमोशनल सॉन्ग
फिल्म 'उंगली' के निर्देशक ने हाल ही में इमरान हाशमी और कुछ अंतर्राष्ट्रीय मॉडलों के साथ फिल्म का प्रमोशनल गाना शूट किया। अब सुनने में आया है कि इस गा ...और पढ़ें

मुंबई। फिल्म 'उंगली' के निर्देशक ने हाल ही में इमरान हाशमी और कुछ इंटरनेशनल मॉडलों के साथ फिल्म का प्रमोशनल गाना शूट किया। अब सुनने में आया है कि इस गाने में कुछ हॉट सीन फिल्माए गए हैं जिसमें मॉडल्स एक-दूसरे के साथ हॉट अदाएं दिखाएंगी।
एक सूत्र ने कहा, 'उंगली पे नच ले गाने में मॉडल्स इमरान के साथ डांस किया है और वो एक-दूसरे के साथ अंतरंग होती हैं। कुछ स्टेप्स बहुत बोल्ड हैं। मॉडल्स कुछ सेकंड्स के लिए किस करती भी नज़र आएंगी। अभी तक प्रमोशनल गाने में कोई इतना बोल्ड नहीं हुआ है।'
सूत्रों का कहना है कि कुछ ऐसे युवाओं की है जो एक अच्छे काम के लिए सिस्टम के खिलाफ जाते हैं। सूत्र ने कहा, 'इसका एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बायोसेक्सुअल एंड ट्रांसजेंडर) कम्यूनिटी से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन स्टोरीलाइन ऐसी है इसलिए हमने इस गाने को शामिल करने का फैसला किया।'
कहा जा रहा है कि इस गाने को फिल्म में नहीं डाला जाएगा और टीवी प्रोमोज में भी नहीं दिखाया जाएगा। धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता ने कहा, 'फिल्म के फन एलिमेंट को बनाए रखने के लिए हमने इमरान के सेंसुअल साइड को दिखाने का फैसला किया। वो अकेले अभिनेता हैं जो इसे बेहतर तरीके से उभार सकते हैं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।