वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई ये मशहूर हीरोइन
हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस हाल ही में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। सोमवार को अभिनेत्री लंदन में 'द हंगर गेम्स मॉकिंगजे-पार्ट 1' की आफ्टर ...और पढ़ें

मुंबई। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस हाल ही में वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। सोमवार को अभिनेत्री लंदन में 'द हंगर गेम्स मॉकिंगजे-पार्ट 1' की आफ्टर पार्टी से लौट रही थी। जब वो कार में बैठी तो उनकी ड्रेस का गला कुछ ज्यादा ही खुल गया और उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
जब जेनिफर को इसका अहसास हुआ तो उन्होंने अपने हाथ से गला ढक लिया और अपने साथ बैठी सिंगर लॉर्ड के साथ हंसने लगी।
पढ़ेंः 25 साल की उम्र तक प्लेन में नहीं चढ़े थे ब्रैड पिट
पढ़ेंः डेढ़ करोड़ खर्च करने के बावजूद यह टाइपराइटर नहीं खरीद सकी एंजलीना जॉली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।