दीप्ति कांड पर जानें शाहरुख-जूही क्या बोले, 'डर' देख आशिक ने किया था अपहरण
दीप्ति अपहरण केस तो सुलझ गया है, लेकिन पुलिस के उस दावे ने जिसमें कहा गया कि आरोपी फिल्म 'डर' से प्रभावित था, उसने बॉलीवुड में खलबली मचा दी है। एक के बाद एक बयानों का दौर जारी है।
नई दिल्ली। दिल्ली के चर्चित दीप्ति अपहरण कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। ये अपहरण मिस्ट्री तो सुलझ गई, लेकिन पुलिस के उस दावे ने बॉलीवुड में खलबली मचा दी है जिसके मुताबिक आरोपी शाहरुख खान और जूही चावला की 1993 की हिट फिल्म 'डर' से प्रभावित था। इसके बाद से ही बॉलीवुड से सफाई देने का दौर शुरू हो गया है। शाहरुख और जूही का बयान भी सामने आया है।
अक्षय कुमार ने सुरक्षा के लिए महिलाओं को दिया ये 'गुरूमंत्र'
इस बारे में जब शाहरुख से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘फिल्म और फिल्मी हस्तियां प्रशंसकों पर अच्छा प्रभाव छोड़ती हैं। मेरा मानना है कि हमारा दर्शकों पर नकारात्मक कम और सकारात्मक प्रभाव ज्यादा पड़ता है। हमारे काम का असर उन पर हमारी सोच से ज्यादा पड़ता है। कोई भी निर्माता दर्शकों पर नकारात्मक संदेश देने के लिए फिल्में नहीं बनाता। लोग फिल्मों से गलत सीख रहे हैं, ये वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है।'
वहीं जूही चावला ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा, 'मैं इस बात से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखती कि अपहरणकर्ता उनकी फिल्म से प्रेरित था। बॉलीवुड हमेशा से ही अच्छे संदेश देता आया है। किसी भी सामाजिक बुराई के लिए फिल्मों को दोषी ठहराना ठीक नहीं है।'
टीवी एक्ट्रेस गिरफ्तार, सहकर्मी को आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा आरोप
इतना ही नहीं एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में जूही ने ये बात भी कही, 'फिल्म के अंत में हम बताते है कि जीत हमेशा सच की होती है। हम फिल्म के बीच में ये नहीं कहते जाओ जो तुम्हें ठीक लगे वो चुन लो और जाकर गलत काम करो। सिर्फ बॉलीवुड नहीं है, जिसका असर लोगों पर गलत पड़ता है। बल्कि परिवार और दोस्त भी उन पर असर डालते हैं।' फिल्ममेकर महेश भट्ट और हंसल मेहता ने भी इस अपहरण में बॉलीवुड को दोषी ठहराने वाले पुलिस के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।