Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी एक्ट्रेस गिरफ्तार, सहकर्मी को आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा आरोप

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2016 12:27 PM (IST)

    ओडिशा की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस प्रलिप्ता प्रियदर्शिनी समल उर्फ जेस्सी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर अपने सहकर्मी रंजीत पटनायक उर्फ राजा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।

    नई दिल्ली। ओडिशा की पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस प्रलिप्ता प्रियदर्शिनी समल उर्फ जेस्सी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर अपने सहकर्मी रंजीत पटनायक उर्फ राजा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। गिरफ्तारी के बाद जेस्सी को बालासोर के न्यायिक मजिस्ट्रेट बबिता दास के सामने पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 साल बाद शाहरुख ने हासिल की अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री

    इस मामले में बालासोर के एसपी नीति शेखर ने बताया, 'राजा ने आत्महत्या की है और उन्हें ऐसा करने के लिए लिए उकसाया गया है। जेस्सी ने राजा को करियर में असफल होने के लिए ताने मारे थे और काफी बेइज्जती की थी। 6 फरवरी को जेस्सी और राजा एक म्यूजिकल प्रोग्राम में साथ गए थे, जहां दोनों ने साथ परफॉर्म किया और लौटते समय जेस्सी ने राजा को इतने ताने मारे की गाड़ी से उतर कर उसने ब्रिज से छलांग लगा दी।

    अक्षय कुमार ने सुरक्षा के लिए महिलाओं को दिया ये 'गुरुमंत्र'

    मंगलवार को जेस्सी और इवेंट ऑर्गेनाइजर प्रलय जेना के साथ ड्राइवर धनेश्वर को भुवनेश्वर की स्टेट फॉरेंसिक लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी बुलाया गया, लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम्स की वजह से टेस्ट नहीं हो पाया।