Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने सुरक्षा के लिए महिलाओं को दिया ये 'गुरूमंत्र'

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2016 11:25 AM (IST)

    अक्षय दो साल से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर अंधेरी में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग स्कूल चला रहे हैं, जहां वो बच्चों से लेकर महिलाओं को मुफ्त में सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाते हैं।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने महिलाओं को एक अच्छा ऑब्जर्वर बननें की सलाह दी है। दरअसल, अक्षय दो साल से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर अंधेरी में सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग स्कूल चला रहे हैं, जहां वो बच्चों से लेकर महिलाओं को मुफ्त में सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 सला बाद शाहरुख ने हासिल की अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री

    अक्षय यहां पर उन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। उन्होंने वहां मौजूद छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सुरक्षा के कुछ बेहतरीन टिप्स भी दिए।

    इस मौके पर मौजूद पूर्णिमा शेट्टी ने अपने साथ हुए एक घटना को सभी के साथ साझा करते हुए बताया, 'एक बार मैं वसई से अपने घर की ओर जा रही थी। बीच में सुनसान रास्ता आया तो मैं काफी घबरा गई। मैंने अपने दोस्त को फोन किया। इसके बाद 20 मिनट में स्टेशन पहुंचने की जद्दोजहद में मैं काफी परेशान हो गई। हालांकि मैं मुंबई में अकेली ही रहती हूं, मगर उस पल में मुझे समझ आया कि डर क्या होता है।'

    पूर्णिमा के इस घटनाक्रम को सुनने के बाद अक्षय ने सुझाव देते हुए कहा, 'याद रखें कि आपको हमलावर का सामना पूरी हिम्मत के साथ करना है और अपनी नजरें हर तरफ चौकन्नी रखनी है, ताकि हमलावर के आगे आप खुद को कमजोर नहीं महसूस कर सकें।'

    VIDEO: 'नीरजा' का ये नया गाना सुन आपको आ जाएगी मां की याद

    अक्षय की इस क्लास और टिप्स से वहां मौजूद महिलाओं को काफी बल मिला। दो साल पहले कुछ बच्चों के साथ अक्षय ने इस स्कूल की शुरुआत की थी, जहां आज बच्चे से लेकर महिलाएं सभी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेने आते हैं। अक्षय का यह कदम काफी सराहनीय है।