Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोहेंजो-दारो' इफेक्ट: ट्विंकल खन्ना ने रितिक रोशन को दिया नया नाम!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2016 04:20 PM (IST)

    अक्षय कुमार की बेटर हाफ ट्विंकल खन्ना ने रितिक को मोहेंजो-दारो के लिए विश किया है, और मिसेज फनी बोंस के विश करने का तरीका भी बड़ा दिलचस्प है।

    मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम और रितिक रोशन की मोहेंजो-दारो सिनेमाघरों में पहुंच चुकी हैं। अब इनकी कामयाबी का फैसला दर्शकों के हाथ में हैं। मगर, दोनों फिल्मों के लिए शुभकामनाओं को सिलसिला जारी है।

    रिलीज से पहले मोहेंजो-दारो को बेशक सेलेब्रटीज की विश ज्यादा ना मिली हों, लेकिन रिलीज के दिन इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें विश कर रहे हैं। मगर, इनमें सबसे स्पेशल है वो विश, जिसकी उम्मीद रितिक ने खुद भी नहीं की होगी। दरअसल, अक्षय कुमार की बेटर हाफ ट्विंकल खन्ना ने रितिक को मोहेंजो-दारो के लिए विश किया है, और मिसेज फनी बोंस के विश करने का तरीका भी बड़ा दिलचस्प है। ट्विंकल ने रितिक को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्पाइडरमैन कहा है। ट्विंकल ने लिखा है- Wishing my friendly neighbourhood SpiderMan Hrithik all the best today.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर श्रॉफ ने मोहेंजो-दारो को दी शुभकामना, रितिक ने उड़ाया मजाक

    ट्विंकल ने रितिक को स्पाइडरमैन निकनेम क्यों दिया है, ये तो नहीं मालूम, पर उनका शुभकामनाएं देना मायने रखता है। इसीलिए रितिक ने भी जवाब देने में देन नहीं लगाई, और रुस्तम को गुड लक भी बोला।

    जैकलिन फर्नांडिस को सोनम कपूर क्यों बोल रही हैं सॉरी

    धोनी ने बताया सुशांत सिंह राजपूत क्यों पूछते थे इतने सवाल