Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलिन फर्नांडिस को सोनम कपूर क्यों बोल रही हैं सॉरी!

    सोनम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो जैकलिन का हाथ थामे हुए दिख रही हैं।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2016 03:50 PM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड में जहां दो एक्ट्रेसेज के बीच अक्सर कैट फाइट की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। वहीं सोनम कपूर और जैकलिन फर्नांडिस की दोस्ती नए मुकाम हासिल कर रही है।

    सोनम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो जैकलिन का हाथ थामे हुए दिख रही हैं। इस तस्वीर को देखकर आप इन दोनों एक्ट्रेसेज के बीच गहरी दोस्ती का अहसास हो जाएगा। दरअसल, इस तस्वीर को पोस्ट करके सोनम ने जैकलिन से माफी मांगी है। 11 अगस्त को जैकलिन का जन्म दिन था, जिसमें सोनम शामिल ना हो सकीं। इसीलिए उन्होंने दोस्ती की तस्वीर पोस्ट करके जैकी को सॉरी बोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के डैड बनेंगे सुनील शेट्टी

    Happy happiest my jack! Love you lots! Sorry I couldn't be with you today! @jacquelinef143 "A true friend is someone who thinks that you are a good egg even though he knows that you are slightly cracked." -Bernard Meltzer

    A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

    पहले भी इन दोनों एक्ट्रेसेज के दोस्ताने की तस्वीरें सामने आती रही हैं। वैसे सोनम और जैकलिन में कुछ बातें कॉमन भी हैं। मसलन, दोनों एक्ट्रेसेज 31 साल की हैं, और फैशन के लिए जानी जाती हैं। सोनम की तरह जैकलिन भी अपने स्टाइल से इंप्रेस करती रहती हैं।

    अब सनी लियोनी के साथ मस्ती करते पाए गए अरबाज खान, देखें वीडियो