अब सनी लियोनी के साथ मस्ती कर रहे हैं सिंगल अरबाज खान, देखें वीडियो!
'तेरा इंतजार' एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है। राजीव वालिया इस फिल्म से डायरेक्टोरिलय डेब्यू कर रहे हैं।
मुंबई। अरबाज खान मलायका अरोरा खान से अलग हो चुके हैं, और आजकल सनी लियोनी के साथ 'तेरा इंतजार' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, और साथ में कर रहे हैैं जमकर मस्ती भी।
अरबाज के साथ मस्ती का वीडियो सनी लियोनी ने सोशल मीडिया में साझा किया है। इस वीडियो को अरबाज और सनी ने एक एप की मदद से बनाया है, जिसमें फिल्टर्स का इस्तेमाल करके इसे मजाकिया लुक दिया गया है। वीडियो देखकर लग रहा है, कि अरबाज सनी की कंपनी को खूब इंजॉय कर रहे हैं। वैसे भी जनाब आजकल सिंगल हैं, तो थोड़ा मस्ती करें या ग्रैंड मस्ती, टोकने वाला कोई नहीं है।
टाइगर श्रॉफ ने दी 'मोहेंजो-दारो' के लिए शुभकामना, रितिक ने उड़ाया मजाक
'तेरा इंतजार' एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है। राजीव वालिया इस फिल्म से डायरेक्टोरिलय डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कच्छ और विदेशी लोकेशंस पर की जा रही है। अरबाज फिलहाल 'फ्रीकी अली' में दिखाई देने वाले हैं, जिसे उनके छोटे भाई सोहेल खान ने डायरेक्ट किया है।Haha buzzing around set with @arbaazSkhan lol pic.twitter.com/LJVZyEGjJp
— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 11, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।