Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर श्रॉफ ने 'मोहेंजो-दारो' के लिए दी शुभकामना, रितिक रोशन ने उड़ाया मजाक!

    आशुतोष गोवारिकर निर्देशित 'मोहेंजो-दारो' सिंधु घाटी सभ्यता में सेट लव स्टोरी है, जिसमें रितिक रोशन लव इंटरेस्ट पूजा हेगड़े हैं।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2016 11:16 AM (IST)

    मुंबई। टाइगर श्रॉफ हमेशा से कहते रहे हैं, कि वो रितिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं। वो उन्हें अपना आइडल मानते रहे हैं। लुक और स्टाइल की बात हो, या डांस की, टाइगर को रितिक के अलावा कोई और नहीं दिखता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब टाइगर रितिक के इतने जबर्दस्त फैन हैैं, तो ये कैसे मुमकिन है, कि रितिक की फिल्म रिलीज हो, और टाइगर उन्हें विश ना करें। 'मोहेंजो-दारो' के लिए टाइगर ने अपने आदर्श को शुभकामनाएं दी है। टाइगर ने लिखा है- "Thank you for raising the bar and inspiring us to jump off the ground. All the best for Tom Hrithik sir!"

    इतना गुस्सा कि रितिक रोशन की फिल्म तक नहीं देखना चाहतीं कंगना रनौत

    टाइगर की इस तारीफ और शुभकामना का रितिक ने मजाकिया अंदाज में शुक्रिया अदा किया। रितिक ने लिखा- ''People raise the bar and you pole vault beyond it. Thanks Tiger.''

    आशुतोष गोवारिकर निर्देशित 'मोहेंजो-दारो' सिंधु घाटी सभ्यता में सेट लव स्टोरी है, जिसमें रितिक रोशन लव इंटरेस्ट पूजा हेगड़े हैं, जबकि कबीर बेदी, अरूणोदय सिंह और नितीश भारद्वाज अहम किरदारों में नजर आएंगे।