Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना गुस्सा! रितिक रोशन की फिल्म तक नहीं देखना चाहतीं कंगना रनौत

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 06:36 PM (IST)

    'रुस्तम' और 'मोहेंजो-दारो', दोनों इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शामिल हैं। ज्यादातर सेलेब्रटीज 'रुस्तम' को प्रमोट कर रहे हैं।

    Hero Image

    मुंबई। रियल लाइफ में तो छोड़िए, कंगना रनौत पर्दे पर भी रितिक रोशन की सूरत नहीं देखना चाहतीं। इसीलिए वो रितिक रोशन की फिल्में नहीं देखना चाहतीं।

    हाल ही में स्वच्छता अभियान पर कंगना रनौत की एक शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म में वो लक्ष्मी देवी बनकर सफाई रखने का संदेश दे रही हैं। इस शॉर्ट फिल्म के मौके पर जब कंगना से पूछा गया, कि 12 अगस्त को वो कौन सी फिल्म देखने जाएंगी, तो कंगना ने शरारत भरी मुस्कान के साथ कहा- ऑफकोर्स रुस्तम। जैसे कहना चाह रही हों, ये भी कोई पूछने की बात है। कंगना की मंशा और इशारा आप समझ गए होंगे। रितिक के साथ चले विवाद की वजह से वो अब उनका नाम भी सुनना नहीं चाहतीं। ऐसे में 'रुस्तम' का साथ देकर कंगना ने साफ कर दिया है, कि वो अभी सीज फायर के मूड में नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉली एलएलबी 2 के लिए अक्षय कुमार की फीस जानकर हैरान रह जाएंगे

    अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' को अभी तक कई बॉलीवुड सेलेब्रटीज का सपोर्ट मिल चुका है। अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरूण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह से लेकर रजनीकांत तक 'रुस्तम' को प्रमोट और विश कर चुके हैं। 'रुस्तम' और 'मोहेंजो-दारो', दोनों इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में शामिल हैं।

    प्रमोशनल इवेंट बीच में छोड़कर क्यों भागे रितिक रोशन, जानें यहां