Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमोशनल इवेंट बीच में छोड़कर भागे रितिक रोशन, जानें क्या है वजह!

    रितिक और पूजा ने दर्शकों से फ़िल्म देखने की अपील भी की। लेकिन ना जाने क्यों अचानक रितिक का मूड खराब हो गया।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2016 04:39 PM (IST)

    मुंबई। ये तो हम आपको बता ही चुके हैं, कि रितिक रोशन अपनी फ़िल्म 'मोहेंजो-दारो' के प्रमोशन के लिए वक्त निकालने में आनाकानी कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को उन्होंने वक्त निकाला, तो नाराज हो गए।

    'मोहेंजो-दारो' शुक्रवार (12 अगस्त) को रिलीज हो रही है, लेकिन प्रमोशनल इवेंट में उनका बिल्कुल अलग अंदाज़ देखने को मिला। मुंबई के एक सिनेमाहॉल में कुछ फैंस के लिए एक इवेंट रखा गया था। इवेंट की शुरुआत में तो वे बहुत चार्ज नजर आये। उन्होंने पूजा हेगड़े की जमकर तारीफ़ की और यहां तक कह डाला कि इससे पहले उन्होंने कभी इतनी वन्डरफुल को-स्टार के साथ काम ही नहीं किया था। फिर दोनों ने दर्शकों से फ़िल्म देखने की अपील भी की। लेकिन ना जाने क्यों अचानक रितिक का मूड खराब हो गया। वो रीडर्स के साथ कुछ तस्वीरें खिंचवाकर वहां से चलते बने। रितिक के चेहरे पर झल्लाहट साफ नजर आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आ रहा है एक था टाइगर का पार्ट 2, कबीर खान नहीं करेंगे डायरेक्ट

    माना ये जा रहा है, कि रितिक को राइटर अक्षयादित्य लामा के वहां पहुंचने की खबर मिल गई थी। इसीलिए कोई हंगामा खड़ा होने से पहले वो वहां से निकल लिए। लामा इन दिनों 'मोहेंजो-दारो' के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने में लगे हैं। उनका आरोप है, कि ये फिल्म उनकी कहानी को चुराकर बनाई गई है।

    जूतों की माला गले में डाल भीख मांगने निकले अक्षयादित्य लामा