Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आमिर खान के बचपन का किरदार निभाने वाले बनेंगे सनी देओल के बेटे

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 07:24 PM (IST)

    सिद्धार्थ निगम ने टीवी सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में अशोक के बचपन का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई थी। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। टीवी के लोकप्रिय बाल कलाकार सिद्धार्थ निगम को एक बड़ा मौका मिल गया है। वो आने वाली एक फिल्म में अभिनेता सनी देओल के बेटे का किरदार निभाते नजर आएंगे। उन्होंने टीवी सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में अशोक के बचपन का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई थी। वहीं फिल्म 'धूम 3' में भी आमिर खान के बचपन का रोल निभाया था।

    सूत्रों का कहना है कि सनी देओल को लेकर बनने वाली फिल्म में उनके बेटे का किरदार निभाने के लिए सिद्धार्थ से संपर्क किया गया है। बहुत ही अच्छी भूमिका है और सिद्धार्थ इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह एक ऐसी फिल्म होगी, जिससे सिद्धार्थ पूरी तरह से बॉलीवुड में डेब्यू कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- शाहरुख के बर्थडे पर दिखी इस अभिनेता की बेटी, हो गई इतनी ग्लैमरस

    सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म पिता-पुत्र संबंधों पर आधारित होगी और निर्माताओं ने फिल्म में काम के लिए दूसरे अभिनेताओं से बातचीत शुरू कर दी है। इस प्रोजेक्ट पर एक-दो महीने में काम शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि सनी देअोल की पिछली रिलीज फिल्म 'घायल वन्स अगेन' थी और इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। वैसे अब सनी देअोल अपनी बेटे को लॉन्च करनेे की तैयारी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- पता है आपको टीवी-फिल्मों से पहले ये करते थे फवाद खान