Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरोगेसी से जन्‍मेे बेटे को मां जैसा प्‍यार देते तुषार कपूर, देखें प्‍यारी तस्‍वीरें

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2016 06:25 PM (IST)

    ये तस्‍वीरें तुषार के घर की हैंं, वो अपने बेटेे को कंधे पर लिए हुए नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे उसे सुलाने की कोशिश कर रहे हैं।

    मुंबई (जेएनएन)। अभिनेता तुषार कपूर ने दो महीने पहले चौंकाने वाली घोषणा की थी कि वो एक बेटे के पिता बन गए हैं। सरोगेसी के जरिए उन्हें ये सौभाग्य प्राप्त हुआ और जब से कपूर खानदान में उनका बेटा आया है, तब से हर सदस्य उत्साहित है। तुषार ने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है और वो एक पिता होने के साथ-साथ मां की भी पूरी जिम्मेदारियां निभाने में व्यस्त हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों पिता-बेटे की तस्वीरें सामने आई हैं, इनमें उनके बीच की बॉन्डिंग साफ झलक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी की फिल्म 'अकीरा' ने पहले वीकेंड में की इतने करोड़ की कमाई

    ये तस्वीरें तुषार के घर की हैंं, वो अपने बेटेे को कंधे पर लिए हुए नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे उसे सुलाने की कोशिश कर रहे हैं। एक मां अपने बच्चे को ऐसे ही प्यार से सुलाती है।

    जब लक्ष्य का जन्म हुआ था, तब ये खुशखबरी साझा करते हुुए तुषार ने ट्वीट किया था, “I wanted to be a single parent, my dream has come true. My son looks exactly like me, so it makes me very happy. I have no words to express how excited or joyous I feel right now."

    VIDEO : 'रॉक ऑन 2' का दमदार टीजर रिलीज, फरहान के साथ श्रद्धा जीत लेंगी दिल