Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : 'रॉक ऑन 2' का दमदार टीजर रिलीज, फरहान के साथ श्रद्धा जीत लेंगी दिल

    'रॉक ऑन' की तरह 'रॉक ऑन 2' के भी हिट होने की पूरी उम्‍मीद है, क्‍योंकि इसका टीजर सामने आ गया है और यह काफी दमदार लग रहा है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 05 Sep 2016 07:27 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फरहान अख्तर की 2008 में आई म्यूजिकल फिल्म 'रॉक ऑन' जबरदस्त हिट रही थी। अब आठ साल बाद वो इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं और इसके भी हिट होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि इसका टीजर सामने आ गया है और काफी दमदार लग रहा है। फरहान ने ट्विटर के जरिए इसे शेयर किया है। आप https://t.co/HDgZZeRYQP पर क्लिक कर 'रॉक ऑन 2' का टीजर देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुजात सौदागर निर्देशित 'रॉक ऑन 2 का टीजर फरहान अख्तर की आवाज से शुरू होता है और देखकर पता चलता है कि उनका मैजिक बैंड लंबे समय बाद प्रस्तुति देने जाता है। फरहान अख्तर के बाद 'रॉक ऑन 2' के टीजर में दूसरा केंद्र श्रद्धा कपूर हैं, जिसके भीतर गाने की क्षमता है। उनकी क्षमता को फरहान अख्तर जागृत करते नजर आते हैं। वैसे इस फिल्म में दोनों के अलावा अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और शशांक अरोड़ा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

    टीचर्स डे पर इन सितारों ने स्कूली दिनों को किया याद, इमरान का किस्सा है बेहद मजेदार

    'रॉक ऑन' की तरह 'रॉक ऑन 2' भी खास तौर से युवा पीढ़ी के लिए है, जो कुछ कर गुजरना चाहती है। फरहान अख्तर की इस तरह की 'दिल चाहता है' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्में भी दर्शकों को काफी पसंद आई हैं और ऐसे में 'रॉक ऑन' के सीक्वल के भी सफल होने की पूरी उम्मीद है। यह फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिलहाल आप टीजर का लुत्फ उठाइए।