Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी की फिल्‍म 'अकीरा' ने पहले वीकेंड में की इतने करोड़ की कमाई

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2016 07:29 PM (IST)

    'अकीरा' के पहले वीकेंड की कमाई इसलिए अच्‍छी मानी जा सकती है, क्योंकि यह फिल्‍म मात्र 30 करोड़ रुपए के बजट में ही तैयार हो गई थी।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी सिन्हा काफी सशक्त किरदार में नजर आईं, मगर कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धीमी रही। जहां कोई भी फिल्म पहले दिन औसतन आठ-नौ करोड़ रुपए की कमाई कर जाती है, वहीं 'अकीरा' मात्र पांच करोड़ रुपए से ही शुरुआत कर पाई। शनिवार को भी लगभग वही स्थिति रही, मगर रविवार को कमाई में उछाल देखने को मिली। इस वजह से 'अकीरा' की पहले वीकेंड की कुल कमाई 16.65 करोड़ रुपए हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि 'अकीरा' के पहले वीकेंड की कमाई इसलिए अच्छी मानी जा सकती है, क्योंकि यह फिल्म मात्र 30 करोड़ रुपए के बजट में ही तैयार हो गई थी। ऐसे में बीते तीन दिनों में 'अकीरा' ने अपनी आधी लागत निकाल ली है। 'अकीरा' को शुक्रवार को शुरूआती शोज में खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ा था। मात्र 10 से 13 फीसद सीटें ही भर पाई थीं। शाम वाले शोज ने कमाल दिखाया, जिनकी बदौलत 5.15 करोड़ रुपए कमाई हुई। शनिवार को यह कमाई थोड़ी बढ़ी, 5.30 करोड़ रुपए हो गई। वहीं संडे शानदार रहा और फिल्म की झोली में 6.20 करोड़ रुपए और आ गिरे।

    पति के साथ गणपति लेकर घर आईं शिल्पा शेट्टी, संजय दत्त के बेटे भी दिखे

    महिला प्रधान फिल्मों की बात करें तो पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर प्रियंका चोपड़ा की 'मैरी कॉम' है, जिसने 8.40 करोड़ कमाए थे। दूसरे नंबर पर 'जय गंगाजल' है, फिर 'पीकू' का नंबर आता है। 'मर्दानी' (3.75 करोड़), 'नीरजा' (4.70 करोड़) को सोनाक्षी की 'अकीरा' ने पीछे छोड़ दिया है।