VIDEO: शाहरुख की 25 साल पुरानी यह शॉर्ट फिल्म हो रही है वायरल, क्या आपने देखी?
दूरदर्शन पर शाहरुख की टीवी एंकरिंग और फौजी व सर्कस जैसे शो तो सभी को याद होंगे, मगर क्या आपको पता है कि शाहरुख ने एक शॉर्ट फिल्म भी की थी, जो इन दिनों वायरल हो गई है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। शाहरुख यूं ही बॉलीवुड के किंग खान नहीं बने हैं, इसके पीछे उनका लंबा संघर्ष छिपा है। शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। दूरदर्शन पर उनकी टीवी एंकरिंग और फौजी व सर्कस जैसे शो तो सभी को याद होंगे, मगर क्या आपको पता है कि शाहरुख ने एक शॉर्ट फिल्म भी की थी, जो इन दिनों वायरल हो गई है।
युवराज ने खोला राज, क्यों नहीं करना चाहते हेजल के साथ शादी की डेट का एलान
'महान कर्ज' नाम से यह शॉर्ट फिल्म 1991 की है, जिसमें शाहरुख ने एक अमीर, बुद्धिमान व्यक्ति की भूमिका निभाई है, जिसमें कुछ खामियां भी होती हैं। 17 मिनट लंबी यह फिल्म यू-ट्यूब चैनल एसआरके इन माय ब्लड पर अपलोड हुई है। शाहरुख के फैंस के लिए यह फिल्म किसी गिफ्ट से कम नहीं है। आप भी इसका लुत्फ उठाइए, इसमें शाहरुख ने शानदार अभिनय किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।