Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक हीरो फवाद खान के साथ फिल्‍म करने पर ये बोलीं कट्रीना कैफ

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 02:04 PM (IST)

    अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, मगर चर्चा है कि करण जौहर और फॉक्‍स स्‍टुडियोज की अगली प्रोडक्‍शन फिल्‍म के लिए कट्रीना और फवाद को साइन कर लिया गया है।

    नई दिल्ली। लगता है पास्ट में शाहरुख खान, सलमान खान जैसे सीनियर एक्टर्स के साथ रोमांस फरमा चुकीं कट्रीना कैफ अब यंग एक्टर्स के साथ अपनी जोड़ी जमाने लगी हैं। इन दिनों 'बार बार देखो' में उनके और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच की कैमेस्ट्री की खूब चर्चा हो रही है। वहीं हाल ही में वरुण धवन के साथ भी बड़े पर्दे पर साथ नजर आने की अटकलें लगाई जा रही थीं और अब इस कड़ी में फवाद खान का नाम भी शामिल हो गया, जो देखने में बेहद हैंडसम हैं, कट्रीना के साथ उन्हें देखना काफी एक्साइटिंग होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीर: 17 साल बाद शबाना आजमी बनीं माफिया क्वीन, दिखेंगी इस सीरियल में

    हालांकि अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, मगर चर्चा है कि करण जौहर और फॉक्स स्टुडियोज की अगली प्रोडक्शन फिल्म के लिए कट्रीना और फवाद को साइन कर लिया गया है। वहीं इस फिल्म को लेकर यह भी पता चला है कि यह पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित एक लव स्टोरी होगी और नवंबर में कभी भी दिल्ली में शूटिंग शुरू होने की संभावना है। राइटर-लिरिसिस्ट आदित्य धर इस फिल्म से डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रहे हैं और फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

    युवराज ने खोला राज, क्यों नहीं करना चाहते हेजल के साथ शादी की डेट का एलान

    हालांकि इस फिल्म को लेकर सबसे एक्साइटिंग तो ये ही है कि पहली बार कट्रीना और फवाद एक साथ नजर आएंगे। हालांकि जैसा कि पहले बता चुके हैं अब तक कुछ भी कंफर्म नहीं है, मगर एक अखबार से बातचीत में जब कट्रीना से यह सवाल किया गया कि क्या वो फवाद के साथ फिल्म कर रही हैं या नहीं तो उन्होंने ना तो 'हां' कहा और ना ही 'ना'। कट्रीना ने कहा, 'इसकी घोषणा नहीं हुई है। अभी कुछ फिल्मों को लेकर मेरी बातचीत चल रही है, मगर 'बार बार देखो' के बाद फ्लोर पर मेरी एक ही फिल्म है 'जग्गा जासूस'। तो ये रहा कट्रीना का जवाब, हो सकता है उन्होंने फिल्म साइन कर ली हो, मगर मेकर्स द्वारा घोषणा किए जाने का इंतजार हो।