Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्‍वीर: 17 साल बाद शबाना आजमी बनीं माफिया क्‍वीन, दिखेंगी इस सीरियल में

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 01:19 PM (IST)

    17 साल बाद शबाना आजमी फिर से एक माफिया क्‍वीन का किरदार निभाती नजर आएंगी, मगर इस बार छोटे पर्दे पर।

    मुंबई, मिड-डे। अपनी दमदार अदायगी से शबाना आजमी ने हर उम्र के दर्शकों का दिल जीता है। 1999 में उन्होंने विनय शुक्ला की 'द गॉडमदर' में एक अंडरवर्ल्ड किरदार को निभाया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। अब 17 साल बाद शबाना फिर से एक माफिया क्वीन का किरदार निभाती नजर आएंगी, मगर इस बार छोटे पर्दे पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज ने खोला राज, क्यों नहीं करना चाहते हेजल के साथ शादी की डेट का एलान

    जी हां, दरअसल जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा' में शबाना ने मुख्य भूमिका निभा रहीं उर्वशी शर्मा को रिप्लेस कर दिया है। यह वीकेंड पर प्रसारित होने वाला सीरियल है और मुंबई की एक महिला डॉन जेनाबाई दारूवाली की जिंदगी पर आधारित है।

    सलमान के घर गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे ये सितारे, देखें तस्वीरें

    'द गाॅॅडमदर' में शबाना का किरदार गुजरात स्थित पोरबंदर की एक माफिया क्वीन से प्रेरित था। उन्होंने 'एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा' के लिए मंगलवार को फिल्मिस्तान स्टुडियोज में शूटिंग शुरू कर दिया। इससे पहले वो एक प्ले के लिए लंदन में मौजूद थीं। उर्वशी ने यह सीरियल कहानी में लीप आने के कारण छोड़ा है।