Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज ने खोला राज, क्‍यों नहीं करना चाहते हेजल के साथ शादी की डेट का एलान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 12:54 PM (IST)

    दोनों की सगाई हो चुकी है और अब शादी कर फाइनली सेटल डाउन होने जा रहे हैं। मगर युवराज सिंह अपनी शादी की डेट का खुलासा नहीं करना चाहते और इसका कारण ये है।

    मुंबई, मिड-डे। क्रिकेट के मैदान पर चौकाें-छक्कों की बरसात करने वाले और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देने वाले युवराज सिंह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ में नई शुरुआत करने जा रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ में जहां वो एक क्लोदिंग लाइन खोलने की तैयारी में हैं तो पर्सनल लाइफ में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के घर गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे ये सितारे, देखें तस्वीरें

    दोनों की सगाई हो चुकी है और अब शादी कर फाइनली सेटल डाउन होने जा रहे हैं। वैसे तो चर्चा है कि युवराज और हेजल दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, मगर शादी किस डेट को होगी, इसका एलान नहीं करने को लेकर युवराज काफी सतर्कता बरत रहे हैं।

    युवराज का कहना है कि उन्होंने पूरी सुरक्षा कर रखी है, क्योंकि यह मौका बहुत ही खास है। उनके मुताबिक, सभी की अपनी पर्सनल लाइफ होती है और अगर उन जैसी व्यस्त हो तो मुश्किल ही इंसान की अपनी लाइफ होती है।

    कंगना के कारण कट्रीना कैफ का हो गया इतना बड़ा फायदा!

    युवराज बिल्कुल नहीं चाहते कि उनके और हेजल को लेकर किसी भी तरह की बातें सामने आएं। उनके मुताबिक, किसी को डेटिंग कर आप कोई अपराध नहीं करते हैं। यह इस दुनिया की सबसे सामान्य बात है। युवराज का कहना है कि अगर अपने देश में कोई क्रिकेटर किसी फेमस पर्सनैलिटी को डेट करता है तो क्रिकेट पिच पर उसकी खराब परफॉर्मेंस के लिए उसकी पर्सनल लाइफ को जिम्मेदार ठहराया जाने लगता है जैसा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के केस में हुआ, मगर दूसरे देशों में ऐसा कभी सुनने-देखने को नहीं मिलता है। युवराज के मुताबिक, यह सिर्फ भारत में होता है, चीजों को गलत तरीके से पेश किया जाता है।