Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्‍वीरें : जब बेटे आर्यन के कॉलेज पहुंचे शा‍हरुख तो हुआ ये हाल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 06:51 PM (IST)

    अब आपको इस बात का तो बखूबी अंदाजा होगा कि जहां शाहरुख होंगे, वहां का क्‍या नजारा हो सकता है। ये तस्‍वीरें देख लीजिए।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। हाल ही में लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के हिरासत में लिए जाने की खबरें काफी सुर्खियों में रही थीं, मगर जिस वजह से वो अमेरिका पहुंचे थे, वो ये थी कि उन्हें अपने बेटे आर्यन के ओरिएंटेशन में शामिल होना था। ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद आर्यन यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में फिल्म मेकिंग का कोर्स करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का शर्मा और कंगना रनोट के बीच निकला ये जबरदस्त कनेक्शन

    अब आपको इस बात का तो बखूबी अंदाजा होगा कि जहां शाहरुख होंगे, वहां का क्या नजारा हो सकता है। वो पत्नी गौरी और बच्चों के साथ आर्यन के यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे तो अपने बीच सुपरस्टार को देख यंग लड़के-लड़कियों के बीच सेल्फी लेने की होड़ मच गई। शाहरुख भी अपने बेटे के क्लासमेट्स और वहां मौजूद लोगों से खुलकर मिले। उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और खूब तस्वीरें खिंचवाईं।

    सोशल मीडिया के माध्यम से इस मौके की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनके जरिए आपको वहां का नजारा देखने को मिल सकता है।

    'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ 'शिवाय' की टक्कर पर खुलकर बोले अजय देवगन

    सोशल मीडिया के जरिए यह वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप शाहरुख के प्रति खास तौर से यंग लड़कियों के क्रेज को देख सकते हैं।

    Wanted to see the King khan at least once and very far away from home I get to see him here at the campus. Thanks to that random girl who tapped my phone up in the air missing out on a pic! #shahrukhkhan #USC #losangeles #bollywood #srk

    A video posted by Raja Venkatapathy (@myhighwaytales) on

    'दिलवाले' के बाद काजोल ने साइन की यह फिल्म, 'दबंग 3' को कहा 'ना'

    comedy show banner
    comedy show banner