अनुष्का शर्मा और कंगना रनोट के बीच निकला ये जबरदस्त कनेक्शन
अनुष्का शर्मा और कंगना रनोट अब तक किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आई हैं, मगर दोनों के बीच वाकई में ये जबरदस्त कनेक्शन निकला है।
मुंबई (जेएनएन)। वैसे तो अनुष्का शर्मा और कंगना रनोट दोनों ही बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार हैं और उनकी आपस में कोई तुलना ही नहीं है, मगर उनकेे बीच एक जबरदस्त कनेक्शन निकला है जिसकी वजह से आने वाले समय में जरूर उनकी तुलना हो सकती है। खबर है कि अनुष्का और कंगना दोनों ही अपने आने वाली फिल्मों में एक गुजराती लड़की का किरदार निभाने जा रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने बताया, हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में बनी हैं वो कैसी विलेन
जी हां, कंगना जहां हंसल मेहता की फिल्म 'सिमरन' में एक गुजराती लड़की की भूमिका में दिखेंगी, वहीं अनुष्का भी इम्तियाज अली की फिल्म में इसी तरह का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक बार फिर शाहरुख खान दिखेंगे, हालांकि अब तक इसका टाइटल तय नहीं हुआ है। अब ये अचानक से गुजराती कैरेक्टर निभाने का चलन शुरू हो गया है। ऐसे में कह सकते हैं कि कहीं ये मोदी इफेक्ट तो नहीं है?
सैफ के बर्थडे पर प्रेग्नेंट करीना के साथ करिश्मा ने शेयर की ये बेहद खूबसूरत तस्वीर
वैसे दोनों ही दमदार हीरोइनें हैं और उनकी अपनी-अपनी फैन फॉलोविंग है, फिर भी तुलना होना तो लाजिमी है। सुनने में आया है कि अनुष्का ने तो गुजराती सीखना शुरू भी कर दिया है। इससे पहले 'सुल्तान' में वो हरियाणवी बोलती नजर आई थीं। वैसे कंगना कहां पीछे रहने वालों में से हैं। उनकी भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।