'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ 'शिवाय' की टक्कर पर खुलकर बोले अजय देवगन
बॉक्स ऑफिस टक्कर की कड़ी में दिवाली पर रिलीज हो रही अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' और करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।
नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर का सीजन चल रहा है। मगर अक्सर इसका नुकसान किसी ना किसी फिल्म को झेलना ही पड़ता है। पिछले साल दिसंबर में एक साथ रिलीज हुई 'दिलवाले' और 'बाजीराव मस्तानी' हो या हाल ही में आई 'रुस्तम' और 'मोहेंजो दारो' हो, तब 'बाजीराव मस्तानी' ने बाजी मारी थी और अब 'रुस्तम' को फायदा मिला है। फिर भी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर का सिलसिला जारी है।
'दिलवाले' के बाद काजोल ने साइन की यह फिल्म, 'दबंग 3' को कहा 'ना'
इस कड़ी में दिवाली पर रिलीज हो रही अजय देवगन की महत्वाकांक्षी फिल्म 'शिवाय' और करण जौहर की रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय जैसे सितारों से सजी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। ये दोनों फिल्में अजय और करण के लिए इसलिए भी खास होंगी, क्योंकि दोनों ने इसका निर्देशन किया है। अब इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस टक्कर पर करण की प्रतिक्रिया तो सामने नहीं आई है, मगर लगता है अजय को इसकी बिल्कुल फिक्र नहीं है और वो सिर्फ अपनी फिल्म पर ध्यान केंद्रित रखना चाहते हैं।
अनुष्का शर्मा और कंगना रनोट के बीच निकला ये जबरदस्त कनेक्शन
दरअसल, एक इंटरव्यू में जब अजय से यह पूछा गया कि क्या वो करण की फिल्म के साथ क्लैश को लेकर तैयार हैं तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर अपना नजरिया सामने रखते हुए कहा, 'मैं किसी दूसरे की फिल्म के बारे में सोच कर अपना समय बर्बाद नहीं करता। मैं अपनी फिल्म पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं। मैं सिर्फ उसको लेकर चिंतित हूं, जो बना रहा हूं।'
वैसे अजय ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की थी, उस वक्त कोई फिल्म उस डेट पर रिलीज नहीं होने वाली थी। आपको यह भी बता दें कि फिलहाल 'शिवाय' का ट्रेलर आ चुका है और उसकी काफी तारीफ हो रही है, जबकि 'ऐ दिल है मुश्किल' का ट्रेलर अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है। देखते हैं लोग इस पर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।