शाहरुख ने रिलीज से पहले ही सलमान की फिल्म को मान लिया हिट!
ईद पर 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' दिवाली पर रिलीज हो रही है। वैसे तो इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। मगर बॉलीवुड के किंग खान ने तो रिलीज से पहले ही इस फिल्म को हिट
नई दिल्ली। ईद पर 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' दिवाली पर रिलीज हो रही है। वैसे तो इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। मगर बॉलीवुड के किंग खान ने तो रिलीज से पहले ही इस फिल्म को हिट मान लिया है। उनका मानना है कि इस तरह की क्लासिक स्टोरी हर बार काम करती रही है।
'दिलवाले' से घबराए 'बाजीराव' को इस बात का भी लग रहा डर
सालों बाद इस फिल्म के लिए सूरज बड़जात्या और सलमान खान ने एक दूसरे से हाथ मिलाया है। उनकी सभी पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने में कामयाब रही हैं। इसलिए 'प्रेम रतन धन पायो' से भी ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म में सोनम कपूर पहली बार सलमान खान के साथ रोमांस फरमाती नजर आएंगी।इस फिल्म के बारे में शाहरुख ने कहा, 'यह एक बेहतरीन कहानी है, इसका चलना तय है। सलमान बेफिक्र हो सकते हैं, क्योंकि यह हमेशा हिट रही है।'
'हेट स्टोरी 3' में हॉट सीन देने वालीं जरीन खान का घर का सपना हुआ पूरा
जब शाहरुख से यह पूछा गया कि 'यह कहानी हर बार काम करती है' का मतलब तो यह भी निकाला जा सकता है कि सुनी-सुनाई कहानी को सूरज बड़जात्या दिखाने वाले हैं? तो जवाब में शाहरुख ने कहा, 'कुछ कहानियां हमेशा पसंद की जाती हैं, तभी वो क्लासिक कहलाती हैं। अब 'देवदास' का उदाहरण ले लीजिए... जितनी बार यह बनी हिट रही। इसी तरह रोमियो-जूलियट क उदाहरण ले सकते हैं।'
सलमान के पिता बोले, मुसलमानों के रहने के लिए भारत ही सबसे अच्छी जगह
आपको बताते चलें कि यह भी चर्चा है कि सलमान के डबल रोल वाली इस फिल्म की कहानी 'राजा और रंक' से खासी प्रभावित है। कुछ खबरों में यह भी दावा किया गया है कि इसमें 'यकीन' और 'हसीना मान जाएगी' का भी पुट देखने को मिलेगा। वैसे अभी तक इन बातों की कहीं पुष्टि नहीं हुई है और बुधवार को फिल्म रिलीज होने तक लगता भी नहीं है कि कोई कुछ कहने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।